#कोरबा #छत्तीसगढ़ #हरदीबाजार

पंचायत प्रतिनिधियों की मांग पर दीपका प्रबंधन ने हरदीबाजार भेजी डस्ट सफाई वाहन, लोगों को काफी हद तक मिलेगी राहत

संवाददाता – राजाराम राठौर

हरदीबाजार (न्यूज वाला)। ज्ञात हो की हरदीबाजार इन दिनों दीपका कोयला खदान से उड़ते कोल डस्ट से पटा पड़ा है, मानों ऐसा प्रतीत होता कि हर सुबह रात भर डस्ट की बारिश हुई हो । सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन, त्वचा संबंधी रोगीओं की संख्या में इजाफा हुआ है । वहीं विगत दिनों हरदीबाजार पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच लोकेश्वर कंवर, उपसरपंच श्रीमती रेखा रामू जायसवाल पंच शैल कन्हैया राठौर, हिमांशु जायसवाल, भानुप्रतापपुर सिंह कंवर, प्रियंका जायसवाल, इंद्रभूषण सिंह सहित अन्य ग्रामवासी दीपका सीजीएम से मुलाकात कर कोयला खदान से प्रभावित क्षेत्र हरदीबाजार में पानी समस्या समाधान व सड़क पर रोजाना जम रही डस्ट की परत की सफाई के लिए डस्ट सफाई वाहन भेजने की मांग रखी थी ।

जिस पर प्रबंधन ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए अस्वस्थ किया और सराईसिंगार बजरंग चौक से हरदीबाजार बस स्टैंड,कालेज चौक,पूराना दीपका रोड़ तक डस्ट सफाई वाहन के द्वारा सफाई की गई । उपसरपंच श्रीमती रेखा रामू जायसवाल ने बताया की सप्ताह में एक दिन सफाई वाहन के द्वारा सफाई करने से सड़क से वाहनों के द्वारा उड़ने वाली डस्ट में कमी आएगी जिससे व्यापारियों, सड़क किनारे निवासरत ,आम लोगों को राहत मिलेगी।