मुस्कान क्षत्रिय बनीं अधिवक्ता, क्षेत्र में हर्ष का माहौल

कोरबा (न्यूज वाला)। बुधवारी निवासी मुस्कान क्षत्रिय ने कानून के क्षेत्र में एक नई पहचान बनाई हैं। मुस्कान क्षत्रिय ने अधिवक्ता (वकील) के रूप में अपनी नई पारी शुरू कर दी है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों में खुशी की लहर है। मुस्कान ने अपनी शिक्षा ज्योति भूषण प्रताप सिंह लॉ कॉलेज कोरबा से पूरी की और अब विधि क्षेत्र में न्याय की सेवा के लिए तत्पर हैं। उन्होंने अपने संघर्ष और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया, जो समाज के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा।
इस उपलब्धि पर मुस्कान ने कहा, “मैं हमेशा से न्याय और सच्चाई की सेवा करना चाहती थी। अब मैं लोगों को न्याय दिलाने के लिए पूरी ईमानदारी से काम करूंगी।”
परिवार और शुभचिंतकों ने मुस्कान को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनके इस सफर पर क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों और वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी शुभकामनाएँ दीं।