#कोरबा #छत्तीसगढ़

योगेश कुमार बने अधिवक्ता, परिवार और शुभचिंतकों में हर्ष

कोरबा (न्यूज वाला)। शांति नगर बालको के निवासी योगेश कुमार ने अधिवक्ता (वकील) के रूप में अपनी नई पहचान बना ली है। उनकी इस सफलता से परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

योगेश कुमार ने अपनी विधि (लॉ) की पढ़ाई पूरी करने के बाद अधिवक्ता के रूप में पंजीकरण कराया और अब वे विधि सेवा क्षेत्र में अपनी नई यात्रा शुरू कर रहे हैं। उनके इस उपलब्धि पर परिवारजनों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उनके करीबी मित्रों और गुरुओं ने बताया कि योगेश कुमार बचपन से ही न्याय और कानून में रुचि रखते थे। उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया है।

इस अवसर पर योगेश कुमार ने कहा, “मैं न्याय के क्षेत्र में अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करूंगा और समाज में न्याय की भावना को मजबूत करने का प्रयास करूंगा।”

उनकी इस उपलब्धि पर नगर के गणमान्य व्यक्तियों, रिश्तेदारों और मित्रों ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।