#कोरबा #हरदीबाजार

रविवार से हरदीबाजार में देशी मंदिरा के नहीं मिलने से,देशी मंदिरा प्रेमी राकेट,मुन्ना खाने को मजबूर, महंगे अंग्रेजी शराब के लिए पैसे नहीं

संवाददाता – राजाराम राठौर

हरदीबाजार (न्यूज वाला)। छत्तीसगढ़ में देशी मदिरा का संचालन छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है । लेकिन विगत पांच दिनों से हरदीबाजार में देशी मदिरा दुकान में देशी मदिरा नहीं मिलने से देशी मंदिरा प्रेमी खासे परेशान और निराश हैं । वहीं अंग्रेजी शराब का स्टाक भी फूल रेंज में उपलब्ध नहीं है,जो है वो 230-250 रुपये पव्वा से ऊपर है ऐसे में 90 रुपये में देशी पीने वाले लेबर,मजदूर,गरीब तबके मंदिरा प्रेमीयों के लिए आर्थिक संकट के साथ अंग्रेजी पीना एक बड़ी समस्या बनी हुई है, जहां तहां महुआ शराब मिल रही है वहां कुछ आदी मंदिरा प्रेमी जाकर अपनी प्यास बूझाने को मजबूर हैं ।

जब इस संबंध में जिला कार्डिनेटर गोल्डन गुप्ता से जानकारी चाही गई तो उन्होंने पूरे छत्तीसगढ़ में यह स्थिति होने की बात कही,साथ ही नये वित्तीय वर्ष नजदीक आने की वजह भी बताई,जिससे बचत अंग्रेजी शराब खपत हो जाये ,जल्दी एक दो दिन में देशी शराब सभी दुकानों में पहुंच जायेगी । इस सबंध में हरदीबाजार शराब दुकान के मुख्य विक्रेता देवेन्द्र कुमार ने बताया की गोदाम से ही देशी मदिरा का संचालन होता है,वहीं से माल नहीं आने से यह स्थिति निर्मित हुई है ,सभी देशी मंदिरा प्रेमी नाराज हैं उसका हमें खेद है,जल्दी देशी मंदिरा दुकान में आ जायेगी । हरदीबाजार कालेज चौक,बस स्टैंड के कुछ दुकानदारों से जानकारी मिली की देशी शराब नहीं मिलने से मंदिरा प्रेमी महंगे अंग्रेजी शराब न लेकर राकेट, मुन्ना जैसे नशा करने को मजबूर हैं । इस पर जिला आबकारी विभाग को गंभीरता से संज्ञान लेकर जल्द से जल्द देशी मंदिरा प्रेमीयों की व्यथा समस्या को समझते हुए,जिले सहित हरदीबाजार की देशी मंदिरा दुकानों में पहुंचाने की व्यवस्था करें।