#Education #Korba

करियर पब्लिक स्कूल में 78वां स्वतन्त्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

कोरबा (न्यूज़ वाला)। करियर पब्लिक स्कूल,कोरबा के प्रांगण में 78वां स्वतन्त्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पवन अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसके अंतर्गत बच्चों के सभी सदनों के बीच समूह गान एवं नृत्य प्रतियोगिता रखी गई थी तथा छात्रों द्वारा भाषण,नाटक इत्यादि भी प्रस्तुत किए गए।


कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती किरण तिवारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया और साथ ही विद्यालय परिसर में उपस्थित सभी जनों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। तत्पश्चात् परेड के माध्यम से विद्यालय के सभी सदनों के निर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों द्वारा तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। फिर भारतमाता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया तथा छायाचित्र में माल्यार्पण किया गया। स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय के छोटे छोटे बच्चों ने बहुत ही सुंदर रंगारंग नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए विद्यर्थियो द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए गए एवं देशभक्ति पर आधारित गीत भी गाए गए। कुछ छात्रों ने जोशीले एवं प्रभावशाली भाषण भी प्रस्तुत किए गए । विद्यालय के अलग अलग वर्ग के बच्चों ने अपने अद्भुत प्रस्तुति से कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को मन्त्रमुग्ध कर दिया।


स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर डिजिटल मीडिया के माध्यम से विद्यालय के चेयरमैन मनीष रजोरिया और डायरेक्टर प्रदीप जैन  ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि आज की युवा पीढ़ी को देश की आजादी का मूल्य समझना चाहिए।देश की आजादी अनेकों देशभक्तों के बलिदान के उपरांत मिली है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा भारत सभ्यता, संस्कृति और ज्ञान की पराकाष्ठा के कारण विश्वगुरु माना जाता है। इसलिए आज के पावन दिवस पर हम सभी को यह संकल्प करना चाहिए कि भारत को विश्वगुरु बनाए रखने में हम सदैव तत्पर रहेंगे। अंत में उन्होंने देशभक्तों तथा शहीदों की शहादत को याद करते हुए ,देश के प्रति वफादार रहने तथा भारत मां से जुड़े रहने की प्रेरणा दी है।


अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती किरण तिवारी ने समरोह मेंउपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हम स्वतंत्रता दिवस पर यह प्रेरणा लेते हैं कि आपसी भेदभाव को मिटाकर राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य में योगदान देंगे साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज हमारा देश आज़ाद है क्योंकि हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने अथक प्रयास और अपने अद्वितीय बलिदान के द्वारा हमें यह आज़ादी और सम्मान दिलाई है।अतः हमें इसे अक्षुण बनाए रखना है।इस समारोह में विद्यालय के समस्त शिक्षक वृंद एवम अन्य कर्मचारी सक्रिय रूप से उपस्थित थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *