कैरियर पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई

कोरबा । कैरियर पब्लिक स्कूल, कोरबा में इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती किरण तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया । उन्होंने कार्यक्रम के आरंभ में बच्चों को बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया तथा उचित दिशा निर्देश भी दिए। इस प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के डायरेक्टर जैन प्रदीप जैन भी मुख्य अतिथि के रूप में विद्यलय मे उपस्थित थे।इस प्रतियोगिता में कक्षा छठवीं से कक्षा बारहवीं तक के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के लिए बच्चों को दो वर्गों में बांटा गया था । जिसमें जूनियर वर्ग में कक्षा छठवीं से आठवीं तक के बच्चों को रखा गया था तथा सीनियर वर्ग में कक्षा नवमी बारहवीं तक के बच्चों को रखा गया। प्रतियोगिता में सभी चारों हाउस के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पांच राउंड रखे गए थे ।जिसके प्रश्नो को अलग-अलग क्षेत्रों के आधार पर बांटा गया था। वैसे तो इस प्रतियोगिता में सभी हाउस के बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया किंतु अंत में दोनों वर्गों मे शास्त्री हाउस के बच्चों ने जीत हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया ।कार्यक्रम का समापन डायरेक्टर सर के उद्बोधन द्वारा किया गया ।जिसमें उन्होंने बच्चों के बेहतर प्रदर्शन पर उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी तथा आने वाले समय में इस तरह के अनेक प्रतियोगिताओं के लिए स्वयं को तैयार रखने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के लिए इस तरह के आयोजन विद्यलय मे आने वाले समय में और भी किए जाएंगे ।