#People

अब AI की मदद से चुटकियों में कर सकेंगे वीडियो एडिट

यूट्यूब वीडियो क्रिएटर की मौज
नई दिल्ली ।  वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म यूट्यूब (YouTube) ने वीडियो क्रिएटर के लिए नए फीचर को जारी करने की घोषणा कर दी है। कंपनी वीडियो क्रिएटर के लिए वीडियो एडिट करने को आसान बनाने के लिए नए एआई आधारित एडिटिंग टूल्स जारी करेगी। कंपनी का कहना है कि जेनरेटिव एआई टूल की मदद से टेक्स्ट, इमेज, म्यूजिक और अन्य मीडिया को प्रॉम्प्ट की मदद से एडिट किया जा सकता है।
एआई-इनेबल्ड प्रोडक्ट टूल- यूट्यूब ने गुरुवार को जिन नए प्रोडक्ट की घोषणा की है, उनमें ड्रीम स्क्रीन नामक एक टूल है जो शॉर्ट-फॉर्म वीडियो में वीडियो या इमेज बैकग्राउंड जोड़ने के लिए जेनरेटिव एआई का उपयोग करता है, जिसे कंपनी शॉर्ट्स कहती है। इसने अपने प्लेटफॉर्म पर छोटे और लंबे दोनों प्रकार के वीडियो को एडिट करने में मदद के लिए नए एआई-इनेबल्ड प्रोडक्ट टूल की भी घोषणा की। यूट्यूब के कम्युनिटी प्रोडक्ट के वाइस प्रेसिडेंट टोनी रीड ने घोषणा के समय एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, “हम प्रोडक्ट और सुविधाओं के एक समूह को पेश कर रहे हैं जो लोगों को रचनात्मक अभिव्यक्ति की सीमाओं को आगे बढ़ाने में सक्षम बनाएगा। बता दें कि गूगल के स्वामित्व वाले वीडियो प्लेटफार्म ने पहली बार मार्च में घोषणा की थी कि वह टूल विकसित कर रहा है। गूगल सर्विस में AI का मिलेगा सपोर्ट -टेक दिग्गज गूगल ने हाल ही में घोषणा की है कि कंपनी अपने एप्स और सर्विस के साथ अपनी जेनरेटिव एआई क्षमताओं यानी चैटबॉट बार्ड का उपयोग कर सकती है। कंपनी ने कहा कि वह जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, गूगल मैप्स, यूट्यूब और गूगल फ्लाइट्स सहित अन्य गूगल एप्स और सर्विस के लिए समान क्षमताओं को पेश कर रही है। इसके लिए गूगल ने बार्ड एक्सटेंशन भी लॉन्च किया है, जो जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, गूगल मैप्स, यूट्यूब और गूगल फ्लाइट्स और होटलों सहित गूगल टूल से प्रासंगिक जानकारी ढूंढने और दिखाने की अनुमति देगा। यह सुविधा फिलहाल अंग्रेजी में उपलब्ध है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *