#Education #कोरबा

समर कैंप में बच्चों ने मचाया धमाल, धूमधाम से हुआ समापन

कोरबा (न्यूज वाला)। करियर पब्लिक स्कूल में चल रहे 8 दिवसीय समर कैंप का बुधवार को धूमधाम से समापन किया गया। यह कैंप प्री नर्सरी से केजी 2 तक के बच्चों के लिये आयोजित किया गया था ।कैंप के दौरान सभी बच्चों ने ड्राइंग, पेंटिंग, योग, क्राफ्ट, क्ले मॉडलिंग की एवं कागज द्वारा विभिन्न प्रकार की आकृतियां बनाना सीखा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया गया ।इस समारोह में लगभग 80 से अधिक बच्चे और उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा बच्चों ने प्रशिक्षकों द्वारा सिखाई गई कलाओं का मंच पर प्रर्दशन करते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया,जिसमे योग,नृत्य, समूह गान तथा अन्य गतिविधियों को शामिल किया गया था तत्पश्चात बच्चों और उनके अभिभावको के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का भी आयोजन किया गया जिसमे विद्यार्थियों की माताओ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई तत्पश्चात् अभिभावकों को पुष्प देकर सम्मानित तथा बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया । विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती किरण तिवारी ने कहा कि बच्चों ने पढ़ाई के साथ-साथ गुणात्मक व कलात्मक विकास के लिए गतिविधियों में भाग लेकर अपने ज्ञान में बढ़ोतरी की।ऐसी गतिविधियों से विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आता है और उनकी मानसिक व बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है।


समर कैंप के समापन समारोह के खास अवसर पर डिजिटल मीडिया के माध्यम से विद्यालय के चेयरमैन मनीष रजोरिया और डायरेक्टर प्रदीप जैन ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावको को सम्बोधित करते हुए सभी को समर कैंप के सफल आयोजन के लिये बधाई देते हुए कहा कि विद्यलय की व्यस्त दिनचर्या से हटकर आनंद के कुछ पल अति आवश्यक है। इससे बच्चों में नयी ऊर्जा का संचार होता है तथा दौड़-भाग के जीवन से थोड़ा विराम लेने के बाद बच्चों का पढ़ाई में भी ध्यान केंद्रित होता है। इस प्रकार के समर कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारना तथा उन्हें दिशा देना है।अंत में कार्यक्रम का समापन बच्चों द्वारा बनाए गये विभिन्न कलाकृतियों को उनके अभिभावकों को वितरितकर किया गया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *