क्षेत्र के दौर में रहे नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने वरिष्ठ कांग्रेसी मदनलाल राठौर से निवास जाकर सौजन्य मुलाकात की
संवाददाता – राजाराम राठौर
हरदीबाजार (न्यूज वाला) ।हरदीबाज़ार प्रवास पर रहे नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा डॉक्टर चरणदास महंत ने वरिष्ठ कांग्रेसी व पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मदन राठौर के निवास पहुंचकर सौजन्य मुलाकात कर उनके छोटे दिलीप राठौर के जन्मदिवस में शामिल हुए । उनके साथ पूर्व कैबिनेट राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल,कोरबा महापौर राज किशोर प्रसाद, पूर्व विधायक बोधराम कंवर व पुरुषोत्तम कंवर, हरीश परसाई, तनवीर अहमद, राम रतन राठौर,युवा कांग्रेस से बबला राठौर ,हरसेन महंत, आशीष यादव, तारेश राठौर, मयंक राठौर, दशरथ यादव, संतोष पोर्ते, गगन राठौर, विकास डिक्सेना,प्रभा राठौर,उषा राठौर, आकांक्षा राठौर, सुप्रिया राठौर,कान्हा,अक्षय सहित अन्य उपस्थित थे ।





























































































































































































































































































