#कोरबा #छत्तीसगढ़

शांति नगर शिव मंदिर प्रांगण में मटका फोड़ का हुआ आयोजन

0 श्री कृष्णा रूपी कान्हा ने केक काटकर मोहल्ला वासियों के साथ मनाया जन्मदिन,मिष्ठी और बेबी बनी राधा 

संवाददाता – राजाराम राठौर 

हरदीबाजार (न्यूज वाला) श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर शांति नगर स्व.श्रीमती कंचन बाई राठौर के स्मृति में निर्मित शिव मंदिर प्रांगण में भगवान श्री कृष्ण बने कान्हा व मिष्ठी और बेबी राधा रानी बनी जिनका पंडित रेखराम पांडेय ने पूजा विधि कर कान्हा ने केक काट कर जन्मदिन मनाया ।

तत्पश्चात सभी छोटे-छोटे बच्चों ने जमीन पर रखे मटका को आंख में पट्टी बांध कर मटके को डंडे से यशु राठौर ने तो ऊपर रस्सी से बंधे मटके को शिवम् राठौर,तरुण राठौर ने ग्रुप बनाकर फोड़ा । उन्हें मंदिर संयोजक के तरफ से सभी नगद पुरस्कार दिया गया। हर्ष उल्लास के साथ बच्चों के इस मटका फोड़ कार्यक्रम को कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने देर रात तक आनंद उठाया। वहीं शिव मंदिर के संयोजक राजाराम राठौर के द्वारा खिचड़ी,बूंदी नारियल प्रसाद का वितरण सभी लोगों को किया गया ।

इस कार्यक्रम में संतोष राठौर, पुष्पेन्द्र राठौर, विपिन राठौर, विनोद उपाध्याय, विनय चंद्राकर, जगदीश अग्रवाल,चुलेश्वर राठौर,पिंटू राठौर,आदित्य राठौर,तोकेंद्र राठौर, प्रमोद जायसवाल,अशोक सोनी, कृष्णा कंवर,भानू कंवर, विरेन्द्र कंवर,अमरीका राठौर,लहुरा राठौर,जगदम्बे राठौर, रश्मि राठौर, गोदावरी देवांगन, पुष्पांजली चंद्राकर,चंद्रमा कंवर,प्रभाकंवर,रिंकी कश्यप,धानी कंवर,सिप्पी अग्रवाल, रमेश पटेल, दद्दू , प्रियांशु,अंशु,प्रिंस,सहित अन्य सभी ने मिल कर क्रार्यक्रम को सफल बनाने के साथ आनंद भी लिया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *