आकर्षक आतिशबाजी के साथ शिवाजी नगर में हुआ रावण दहन,गोपाल मोदी रहे मुख्य अतिथि
0 शिवाजी नगर डांडिया गरबा उत्सव समिति द्वारा रावण दहन का कार्यक्रम विजयदशमी के अवसर पर रखा गया जिसमें भाजपा नेता को गोपाल मोदी मुख्य अतिथि रहे
कोरबा (न्यूज वाला)। शिवाजी नगर में रात 10:00 बजे रावण दहन मुख्य अतिथि के हाथों किया गया उसके पूर्व आकर्षक एवं मनोहर आतिशबाजी का आनंद कॉलोनी के लोगों ने उठाया समिति द्वारा आतिशबाजी के बेहतरीन प्रबंध किए गए थे. मुख्य अतिथि गोपाल मोदी ने शिवाजी नगर डांडिया गरबा उत्सव समिति के इस प्रयास की काफी सराहना की और उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी.

दशहरा उत्सव के दौरान समिति के अध्यक्ष राजकुमार गांगुली, शिव वैष्णव,अयोध्या प्रसाद सोनी,राजू पवार,मनोज रतन परखी, संतोष राय,पवन सिन्हा , विक्की गांगुली,पीतांबर चौहान, अभिषेक जनार्दन,रतन भाटिया, कान्हा,ओम पांचाल सहित मंदिर समिति की पुरी भजन मंडली के साथ कॉलोनी के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।




























































































































































































































































































