वार्ड क्रमांक 39 रिसदा से प्रशांत उतरेंगे मैदान में वार्ड वासियों ने कहा जीत सुनिश्चित

कोरबा (न्यूज वाला)। सोमवार को जैसे ही प्रदेश में नगरी निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का शंखनाद हुआ वैसे ही राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। चुनाव आयोग ने 11 फरवरी को नगरी निकाय चुनाव एवं 15 फरवरी को मतगणना की घोषणा की है। इसके साथ ही आचार संहिता शुरू हो चुकी है, लिहाजा जो भी प्रत्याशी इस बार राजनीति के माध्यम से जन सेवा करना चाहते हैं उन्होंने भी चुनावी मैदान में उतरने हेतु कमर कस ली है।
कोरबा नगर पालिका निगम के वार्ड क्रमांक 39 रिसदा पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सीट है। लिहाजा इस वार्ड से समाज सेवा में अग्रणी युवा चेहरा प्रशांत कुमार गुप्ता भी राजनीति के माध्यम से वार्ड वासियों की सेवा करने के लिए उत्सुक है। प्रशांत निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं। इस संदर्भ में वार्ड वासियों का मानना है कि यदि प्रशांत गुप्ता पार्षद प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरते हैं तो न केवल वे अपने विरोधियों को कड़ी टक्कर देंगे, बल्कि भारी मतों से उनकी जीत भी सुनिश्चित मानी जा रही है। यहां बता दें कि 22 जनवरी से नामांकन फॉर्म खरीदी और जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 31 जनवरी को नाम वापसी के बाद ही यह तय हो पाएगा कि नगर पालिका निगम कोरबा के सभी 68 वार्डो से कितने प्रत्याशी चुनावी समर में उतर रहे हैं। यह बता दें कि इस चुनाव में माना जा रहा है कि इस बार निर्दलीय प्रत्याशियों का ही बोलबाला रहने वाला है। इस मामले में जिस प्रत्याशी की छवि अपने वार्ड में बेहतर होगी निश्चित थी उसकी जीत भी सुनिश्चित है।