त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के पश्चात क्षेत्र के ग्रामपंचायतों में बने उपसरपंच

संवाददाता – राजाराम राठौर
हरदीबाजार (न्यूज वाला)। प्रदेश में जहां पंचायत चुनाव हुऐ और जनता ने अपने मतों का उपयोग कर अपना मनपसंद जिलापंचायत सदस्य,जनपद सदस्य, सरपंच व पंच चुना और सभी निर्वाचित सदस्यों ने अपने पसंद के जिला पंचायत,जनपद पंचायत सदस्यों ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बनाया वहीं ग्राम पंचायतों में निर्वाचित पंचों ने उपसरपंच अब सभी शपथग्रहण कर पंचायती राज आसन पर विराजमान हो गए ,अब उनके हाथों क्षेत्र, गांव गली, मोहल्ले की समस्या निदान विकास गणना है।
पाली विकास खंड अंतर्गत के हरदीबाजार से उपसरपंच श्रीमती रेखा रामू जायसवाल, सराईसिंगार से रामप्रसाद यादव,रेंकी से शिव कुमार यादव,अंडीकछार से उमेश श्रीवास,नेवासा से नाईम खान, उतरदा से राकेश जायसवाल,सिरली से गजानंद पटेल,बोईदा से श्रीमती श्वेता दुष्यंत शर्मा,मुरली से राजकुमार उईके, रामपुर से फांग सिंह पोर्ते,चोंढ़ा से श्रीमती कुंती बाई पोर्ते,नोनबिर्रा से दुर्गेश यादव, मुड़ापार से डां बूंदराम धीवर, बम्नीकोना से श्रीमती राकेशवरी कश्यप, धतुरा से राजिन बाई विपत कौशिक,जोरहाडबरी से सावंत टेकाम,कोरबी से श्रीमती ममता मौसम राठौर, पथर्री -ढोलपुर से श्रीमती लक्षमीन बाई कौशिक,खम्हरिया से प्रेमचंद बंजारे,भलपहरी से प्रहलाद (छोटू) राठौर तो विकासखंड कटघोरा अंतर्गत ग्राम रलिया से प्रदीप राठौर, नवापारा -कटकीडबरी से श्रीमती रुशिला कंवर,छिंदपुर से रामरतन कैवर्थ उपसरपंच बने । उपसरपंच में कहीं उठाव -पटक हुए तो कहीं निर्विरोध उपसरपंच बने अब जनता-जनार्दन ने पंचायत के विकास की बागदौड़ निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के हाथ सौंप दी है। निश्चित ही नए गांव की सरकार बनने पर वे लगन, मेहनत व पूरी ईमानदारी के साथ विकास कार्य करेगी ।