गुरू पूर्णिमा के अवसर पर योग शिक्षक संजय कुर्मवंशी का किया गया सम्मान

कोरबा ( न्यूज वाला)। गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर नगर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें योग शिक्षक संजय कुर्मवंशी एवं विनोद गुप्ता का सम्मान किया गया। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर योग शिक्षक संजय कुर्मवंशी एवं विनोद गुप्ता का साल व श्रीफल से सम्मान भाजपा मण्डल दर्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संजय कुर्मवंशी को उनके योग के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान और समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के प्रयासों के लिए शॉल, श्रीफल व सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ नागरिक, शिक्षाविद्, सामाजिक कार्यकर्ता एवं योग प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने योग शिक्षक संजय कुर्मवंशी के कार्यों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन भावनात्मक एवं प्रेरणादायक रहा, जिसमें गुरुओं की महिमा और उनके मार्गदर्शन की महत्ता को रेखांकित किया गया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष मनोज लहरे, महामंत्री अंजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष होमलाल भारिया, कोषध्यक्ष मनोज वर्मा, पार्षद अजय चंद्रा, निशान्त देवांगन उपस्थित थे।