करियर पब्लिक स्कूल में नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन

कोरबा (न्यूज वाला) । विद्यार्थियों में दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और प्रारंभिक स्तर पर ही समस्याओं की पहचान करने के उद्देश्य से, करियर पब्लिक स्कूल, कोरबा में एक नि:शुल्क दंत चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर न केवल स्वास्थ्य जांच तक सीमित था, बल्कि इसमें दंत स्वच्छता, सही ब्रशिंग तकनीक, दांतों की संरचना, खानपान से संबंधित सावधानियां जैसे विषयों पर भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया गया। सुबह 9:30 बजे प्रारंभ हुए इस शिविर में कक्षा नर्सरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी तक के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चिकित्सकों द्वारा विद्यार्थियों के दांतों की व्यक्तिगत जांच की गई और साथ ही उनकी दैनिक आदतों में सुधार हेतु सुझाव भी दिए गए। शिविर की खास बात यह रही कि बच्चों को व्यवहारिक रूप से अपने दंत स्वास्थ्य की जिम्मेदारी समझने का अवसर मिला, जिससे वे स्वयं में आत्म-जागरूकता विकसित कर सकें।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन ने मनीष राजोरिया ने डिजिटल मीडिया के माध्यम से कहा, “करियर पब्लिक स्कूल शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से हम बच्चों को जीवन के व्यवहारिक पक्षों के लिए भी तैयार करते हैं। बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तभी वे भविष्य में ऊँचाइयों को छू सकेंगे।”उनके विचारों को आगे बढ़ाते हुए ग्रुप डायरेक्टर श्री प्रदीप जैन ने कहा, “आज के प्रतिस्पर्धी युग में बच्चों का शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना अत्यंत आवश्यक है। यह शिविर न केवल बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के लिए था, बल्कि उन्हें यह समझाने का माध्यम भी बना कि दंत स्वास्थ्य जीवनशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमारे संकल्प का एक और उदाहरण है कि हम शिक्षा को एक समग्र अनुभव बनाना चाहते हैं।”
विचारों की इस श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती किरण तिवारी ने कहा, “हमारे विद्यालय में हर पहलू को बराबर महत्व दिया जाता है — चाहे वह शिक्षा हो या स्वास्थ्य। इस शिविर में बच्चों ने सिर्फ जांच ही नहीं करवाई, बल्कि उन्होंने मौखिक स्वच्छता से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें भी जानी। हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी जीवन के हर क्षेत्र में जागरूक, सशक्त और आत्मनिर्भर बनें।”
शिविर में डॉ. एम.डी. सरफराज़ खान, डॉ. निकिता नाथ, डॉ. दुर्गावती, डॉ. जिब्रान अम्माद और डॉ. पिंटू राजवाड़े जैसे अनुभवी चिकित्सकों की उपस्थिति रही। इन विशेषज्ञों ने निःशुल्क दंत जांच के साथ-साथ विद्यार्थियों को उपयोगी सलाह भी दी, जिससे वे भविष्य में अपने दांतों की बेहतर देखभाल कर सकें।
यह स्वास्थ्य शिविर करियर पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित किया गया। शिविर की सफलता विद्यालय प्रबंधन, चिकित्सा टीम और सहयोगी स्टाफ के सामूहिक प्रयासों का परिणाम रही।