#News

ज्ञान का महासंग्राम: करियर पब्लिक स्कूल में क्विज़ व स्पेल बी की इंटर हाउस प्रतियोगिताएं आयोजित

कोरबा (न्यूज़ वाला)। करियर पब्लिक स्कूल, कोरबा में सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों को प्रोत्साहित करने तथा विद्यार्थियों के बौद्धिक और भाषाई विकास के उद्देश्य से विविध इंटर हाउस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यालय की उस परिकल्पना का हिस्सा है जिसमें शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित न रहकर विद्यार्थियों के समग्र व्यक्तित्व को निखारे।

प्रतियोगिताओं में नर्सरी से केजी-II तक के विद्यार्थियों के लिए स्पेल बी प्रतियोगिता, कक्षा I से II एवं कक्षा III से V तक के लिए भी स्पेल बी प्रतियोगिता, तथा कक्षा VI से VIII और कक्षा IX से XII के लिए प्रश्नोत्तरी ( क्विज़) प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रत्येक वर्ग में हर हाउस से चार-चार प्रतिभागी चयनित हुए। स्पेल बी प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों की वर्तनी, शब्द ज्ञान, उच्चारण एवं स्मरणशक्ति को परखा गया, वहीं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान, विज्ञान, इतिहास, समसामयिक घटनाएं, तार्किक सोच, ऑडियो-विजुअल पहचान जैसे रोचक राउंड्स के माध्यम से प्रतिभागियों की बौद्धिक क्षमता, त्वरित सोच और टीमवर्क की परीक्षा ली जाएगी।

इस आयोजन पर विद्यालय के चेयरमैन मनीष राजोरिया ने डिजिटल मीडिया के माध्यम से छात्रों को संबोधित करते हुए अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, “ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को पहचानने और उन्हें एक नया मंच देने का कार्य करती हैं। शिक्षा का उद्देश्य केवल परीक्षा पास करना नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में दक्षता प्राप्त करना होना चाहिए।” वहीं डायरेक्टर प्रदीप जैन ने कहा, “बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और तार्किक सोच का विकास तभी संभव है जब उन्हें कक्षा से बाहर निकलकर रचनात्मक और चुनौतीपूर्ण गतिविधियों में भाग लेने का अवसर दिया जाए। करियर पब्लिक स्कूल सदैव इस दिशा में अग्रसर रहा है।”

इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं ने अपनी प्रतिभा और लगन से सभी को प्रभावित किया। स्पेल बी प्रतियोगिता में नन्हे प्रतिभागियों में टैगोर हाउस की उम्मुल खैर मोमिन (नर्सरी), निहारिका जायसवाल (केजी-I), अनाया अंसारी (केजी-II A) तथा आदर्श करसेल (केजी-II B) ने श्रेष्ठता हासिल की। कक्षा I एवं II के स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में सुभाष हाउस के अंशिका यादव (I-A), ग्लोरी होवाल (I-B), रूद्रप्रताप सिंह (II-A) और समायरा खान (II-B) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कक्षा III से V के विद्यार्थियों में भी सुभाष हाउस का प्रफुल लालपुरी (III-A), बलवीर मांझी (IV-B), आकृति सिंह (V-A) एवं रोशन साह (V-B) ने अपनी वर्तनी और शब्दज्ञान से सभी को प्रभावित किया। कक्षा VI से VIII की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भी इसी हाउस के विद्यार्थी शुभ गुप्ता एवं आयुष प्रजापति (दोनों VI-B), अपूर्वा मिश्रा (VII-A) और प्रथम सोनी (VIII-B) ने उत्कृष्ट उत्तरों और तेज सोच का परिचय दिया। वहीं कक्षा IX से XII की क्विज़ प्रतियोगिता में सुनैना देवांगन (IX-B), आराध्या शर्मा (X), लिलीमा नायक (XI-विज्ञान वर्ग) और नितिन जांगड़े (XII-विज्ञान वर्ग) ने अपनी बौद्धिक क्षमता और टीम वर्क से टैगोर हाउस को गौरवान्वित किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती किरण तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि, “इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, मंच संचालन कौशल और प्रतिस्पर्धा की स्वस्थ भावना का विकास करती हैं, जो उनके उज्जवल भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है।”विद्यालय परिवार सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देता है और आशा करता है कि यह आयोजन एक प्रेरणादायी अनुभव सिद्ध होगा।