#News

राज्य स्तरीय योगासना प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

कोरबा (न्यूज वाला)। 6वीं महिला राज्य स्तरीय योगासना प्रतियोगिता सीएसईबी सीनियर क्लब में आयोजित की गई। जिसमें 20 जिलों से लगभग 180 प्रतिभागी शामिल हुए। जिसमें 10 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक के खिलाडी शामिल हुए। सभी जीते हुए प्रत्याशी को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन एवं महापौर संजू देवी राजपूत के द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिले के सचिव संजय कुर्मवंशी ने कहा कि 5 कैटागेरी मे 12 प्रकार के योगासन हर प्रतिभागी द्वारा किया गया। तीन दिवसीय महिला राज्य स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने में कोरबा योगासना की समिति जिसमें अध्य्क्ष प्रमोद अग्रवाल, कोषध्यक्ष इंद्रानारायण जायसवाल, सहसचिव विनीता दीक्षित, उपाध्यक्ष सचिन, टेक्निकल राकेश साहू, सदस्य दुर्गेश राठौर, दुर्गेश तिवारी, सुनील अग्रवाल, अश्वनी राजपूत, मनोज सोनी, ज्योति दास, वृंदा चौहान का विशेष योगदान रहा। छतीसगढ़ राज्य योगासना स्पोर्ट्स के अध्यक्ष जयंत भारती गोस्वामी का विशेष योगदान रहा साथ मे शैलेन्द्र विशी, संजय वस्त्रोकार, डोमेन्द्र देवांगन, भोजेंद्र साहू भी योगदान रहा।