#News

आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिवस पर औषधीय पौधों का किया गया वितरण

कोरबा (न्यूज वाला)। प्राकृतिक सम्पदा को सम्पुष्ट करने व पर्यावरण संरक्षण करने के लिए आयुर्वेद मनीषी परम पूज्य आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिवस 4 अगस्त को जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाते हुए पतंजलि योग समिति के वरिष्ठ योग शिक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में भाजपा कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष डॉ.राजेश राठौर तथा मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति के कार्यकारिणी सदस्य संजय शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा की अध्यक्षता में एवं श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा की विशेष उपस्थिति में जड़ी बूटी एवं औषधीय पौधों का नि:शुल्क वितरण पतंजलि चिकित्सालय श्री शिव औषधालय निहारिका रोड कोरबा छत्तीसगढ़ में 4 अगस्त को किया गया। सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने भारत माता, आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धन्वन्तरी, स्वामी रामदेव एव॔ आचार्य बालकृष्ण के तैल्य चित्र पर तिलक कर एवं उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उसके पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत औषधीय पौधे भेंट कर पतंजलि चिकित्सालय श्री शिव औषधालय के सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात, सुलोचना यादव एवं सिमरन जायसवाल ने किया। स्वागत के पश्चात अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने कार्यक्रम के विषय मे विस्तार से बताते हुए औषधीय पौधों को ही धरती पर साक्षात ईश्वर का स्वरूप बताया। विशिष्ट अतिथि द्वय डॉ.राजेश राठौर तथा संजय शर्मा ने कार्यक्रम की उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुये इसे जनोपयोगी बताया।

0000