अमित वर्मा रहे सबसे महँगे खिलाड़ी, 4000/- में गीता सवीयर्स ने खरीदा
आशीष सिंह – संवाददाता
गेवरा – दीपका (न्यूज वाला)। गेवरा का त्योहार के रूप में होने वाले गेवरा प्रीमियर लीग का आगाज़ खिलाड़ियों की नीलामी से हुआ , 24th अगस्त स्नेह मिलान प्रगति नगर दीपका में gpl सीजन 5 का प्लेयर मेगा ऑक्शन सम्पन हुआ , इस प्रतियोगिता में कुल 125 खिलाड़ियों ने अपना नाम पंजीकृत किया जिसमे से 96 खिलाड़ियों को नीलामी (बोली) के माध्यम से कुल 6 टीमो ने अपनी स्क्वाड में शामिल किया, अमित वर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी बन के उभरे ,जहा उन्हें गीता सवीयर्स ने 4000 की अधिकतम बोली लगा कि अपनी टीम का हिस्सा बनाया वही अतुल चौहान को 3900 में यंग राइजिंग स्टार की टीम ने खरीदा जो दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने ।
इस प्रतियोगिता का शुभांरम्भ 4 अक्टूबर को होगा जिसमें कुल 19 मैच खेले जाएंगे । इस संस्करण में कोरबा के खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया जहाँ कुल 16 खिलाड़ियों ने अपना नाम कोरबा से पंजीकृत किया ।
Secl गेवरा के एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीमान अजय बेहरा मुख्य अतिथि के रूप में पधारे वही acb इंडिया के प्रबंधक श्रीमान विपिन मल्लिक विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दी, कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने की और इस प्रतियोगिता के आयोजन को जम के सराहा तथा युवा पीढ़ी के लिए इस आयोजन को एक बेहतरीन मंच होने का मार्गदर्शन किया ।
इस प्रतियोगिता के संयोजक तनवीर अहमद एवं जी उदयन ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह आयोजन गेवरा खेल प्रेमियों के लिए त्योहार के रूप में मनाया जाता है जिसमे किड्स फैशन शो ,पेंटिंग कम्पटीशन मुख्य आकर्षण होते है, बहोत ही कम समय मे ये प्रतियोगिता गेवरा वासियो के दिलो में एक अलग स्थान बना चुका है जिसका इंतेज़ार गेवरा वासी बेसब्री से करते है , यह आयोजन हर उम्र के वर्ग के लिए होता है जिसमे 15 दिन चलने वाले इस प्रतियोगिता को बहोत धूम धाम से मनाया जाता है , साथ ही अयोजकन समिति ने इस वर्ष और भी भव्य उद्धघाटन और समापन समारोह सम्पन करने की प्रतिज्ञा ली ।





























































































































































































































































































