कैरियर पब्लिक स्कूल में आनंद मेला व प्रदर्शनी का आयोजन

कोरबा (न्यूज़ वाला)। कैरियर पब्लिक स्कूल में आनंद मेला तथा प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 20 दिसंबर 2023 को किया गया। बच्चों ने लज़िज व्यंजनों के स्टॉल लगाए साथ ही उनके द्वारा विभिन्न विषयों से सम्बंधित मॉडल भी प्रदर्शनी में लगाए गए। इस प्रदर्शनी में निर्णायक वविषय विशेषज्ञ श्री राजकुमार राठौर, रसायनशास्त्र के व्याख्याता ( शासकीय इंजीनियर विश्वेश्वरैया पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज), श्रीभगवत प्रसाद पटेल (भौतिक शास्त्र के व्याख्याता,शासकीय मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज), श्रीअजय पटेल (होम साइंस के व्याख्याता, शासकीय इंजीनियर विश्वेश्वरैया पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज), दिव्या पटेल (अंग्रेजी की व्याख्याता, स्वामी आत्मानंद स्कूल) ,श्री विवेक अग्रवा(,आर्टिस्ट) को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।
प्रदर्शनी और आनंद मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात कार्यक्रम का आरंभ किया गया।विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों में नई सोच और जिज्ञासा विकसित करने तथा शिक्षा के प्रति रुचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से विभिन्न विषयों जैसे विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत,सामाजिक अध्ययन तथा आर्ट एंड क्राफ्ट कीप्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत किए तथा अपनी प्रतिभा व कार्यकुशलता का प्रदर्शन किया। कुछ मॉडल तो इतने प्रभावित करने वाले थे, कि प्रदर्शनी में उपस्थीत लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे । प्रदर्शनी के साथ ही बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल भी लगाए थे और अनेक खेलों का भी आयोजन किया था।
इनसभी कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक अपनी प्रतिभागिता दिखाई तथा अपने प्रतिभा को प्रदर्शित कर सभी से प्रशंसा हासिल की। व्यंजनों के जो स्टॉल बच्चों द्वारा लगाए गए थे,उसमें हर तरह के व्यंजन रखे गए थे। इस आयोजन में लोगों ने न सिर्फ प्रदर्शनी का आनंद लिया बल्कि लजीज़ व्यंजनों का भी लुफ्त उठाया और मनोरंजन खेल खेल कर विभिन्न आकर्षक उपहार भी जीते। इस आयोजन से अभिभावक तो प्रसन्न थे ही साथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने भी विद्यालय की प्राचार्या को उनके मार्गदर्शन में संचालित इस प्रशंसनिय कार्यक्रम की अत्यंत सराहना की और इसके सफल आयोजन के लिए उनको बधाई भीदी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती किरण तिवारी जी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी लगन और मेहनत की तारीफ की और भारी संख्या में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और बच्चों के अभिभावकों को अपना बहुमूल्य समय विद्यालय परिवार को देकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।