शिक्षकों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की कार्यशाला का आयोजन

कोरबा (न्यूज़ वाला)। कैरियर पब्लिक स्कूल में शिक्षकों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) की एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया ।इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में श्री प्रतीक दुबे जी उपस्थित थे । उन्होंने सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण के दौरान बताया कि आज के आधुनिक दौर में विद्यार्थियों के लिए ऐ.आई.की कितनी अनिवार्यता है। उन्होंने कहा आज के वर्तमान समय में विद्यार्थियों के लिए स्कूल से ही काफी कुछ सीख कर भविष्य में अपने हायर एजुकेशन के लिए खुद को तैयार करें ।
उन्होंने सभी शिक्षकों को यह भी बताया कि विद्यालय में विज्ञान, गणित जैसी कठिन माने जाने वाले विषयों को भी विद्यार्थियों को सरल पद्धति से आसानी से सिखाने का मौका मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया की इन नई विधियों के द्वारा विद्यार्थियों में सभी विषयों के लिए विशेष रूचि का विकास किया जा सकेगा ।अन्त मे इस ट्रेनिंग के विषय में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती किरण तिवारी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि निश्चित तौर पर आने वाले समय में इस ट्रेनिंग से शिक्षकों के साथ-साथ सभी विद्यार्थियों को भी लाभ मिलेगा और बच्चे आधुनिक तरीके से शिक्षा ग्रहण कर पाने में सफल होंगे।