#News

शैक्षिक भ्रमण हेतु करियर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का जल शोधन संयंत्र वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की ओर रूख़

कोरबा (न्यूज़ वाला)। विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखते हुए, उन्हें वास्तविक जीवन के अनुभवों से जोड़ना आज की शिक्षा प्रणाली की एक अहम आवश्यकता बन चुकी है। इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, कैरियर पब्लिक स्कूल द्वारा विद्यार्थियों को जल शोधन संयंत्र (वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट) का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस शैक्षिक भ्रमण में कक्षा 12 (विज्ञान संकाय) के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है, जहाँ उन्होनें प्रत्यक्ष रूप से देखा कि किस प्रकार दैनिक जीवन में प्रयुक्त जल को शुद्ध और सुरक्षित बनाया जा सकता है।

भ्रमण के दौरान विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को जल शुद्धिकरण की आधुनिकतम तकनीकों जैसे कि सेडिमेंटेशन, फिल्ट्रेशन, क्लोरीनेशन, एरिएशन आदि के बारे में व्यावहारिक जानकारी दी। साथ ही, उन्हें यह भी जानकरी दी कि जल की बर्बादी को कैसे रोका जाए, जलस्रोतों का संरक्षण किस प्रकार किया जा सकता है तथा स्वच्छ जल का हमारे स्वास्थ्य और समाज में क्या महत्व है। इस भ्रमण ने विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, पर्यावरणीय जिम्मेदारी और सामाजिक सहभागिता की भावना को विकसित करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया गया।

विद्यालय के चेयरमैन मनीष राजोरिया ने इस प्रकार के आयोजनों को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत आवश्यक बताया और कहा — “ऐसे अवसर बच्चों को पुस्तकीय ज्ञान से बाहर निकालकर एक जीवंत अनुभव की ओर ले जाते हैं, जिससे वे न केवल शिक्षा को बल्कि समाज को भी और बेहतर तरीके से समझने लगते हैं।”तत्पश्चात् ग्रुप डायरेक्टर प्रदीप जैन ने विद्यालय की इस पहल को भविष्य-उन्मुख शिक्षा की दिशा में एक ठोस कदम बताते हुए कहा — “आज के विद्यार्थियों को तकनीक और जीवन कौशल दोनों का ज्ञान होना आवश्यक है। जब वे जल शोधन जैसे विषयों को प्रत्यक्ष रूप से समझते हैं, तब उनमें नेतृत्व क्षमता, समस्या समाधान की प्रवृत्ति स्वतः विकसित होती है।”

वहीं विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती किरण तिवारी ने इस भ्रमण को विद्यार्थियों के शैक्षिक अनुभवों में एक सार्थक अध्याय बताया और कहा कि— “यह भ्रमण न केवल जल शुद्धिकरण की प्रक्रिया को समझने का माध्यम है, बल्कि यह उन्हें पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और जनहित के प्रति संवेदनशील नागरिक बनने की प्रेरणा भी देगा।”

कुल मिलाकर, यह शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए एक बहुआयामी अनुभव सिद्ध हुआ जो उन्हें जीवन के विविध पहलुओं से परिचित कराएगा। करियर पब्लिक स्कूल द्वारा किया गया यह प्रयास यह सिद्ध करता है कि शिक्षा केवल कक्षा की चार दीवारों तक सीमित नहीं, बल्कि वास्तविक जीवन के अनुभवों से जुड़कर ही वह पूर्ण होती है।