अबू धाबी तक गूंजेगा करियर पब्लिक स्कूल का नाम–अंकुश यादव ने जीता राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग में गोल्ड मैडल

कोरबा (न्यूज़ वाला)। करियर पब्लिक स्कूल के समर्पित स्पोर्ट्स टीचर अंकुश लाल यादव ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि लगन, अनुशासन और कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता। रायपुर के प्रतिष्ठित बब्बीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में 16 से 20 जुलाई 2025 तक आयोजित राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में देशभर के सैकड़ों प्रतिभागियों के बीच उन्होंने अपने उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा जमाया। प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग राज्यों से चुनिंदा खिलाड़ी शामिल हुए थे, जिनके बीच से अंकुश का स्वर्ण पदक जीतना उनकी प्रतिभा और प्रशिक्षण का प्रमाण है। इस स्वर्णिम प्रदर्शन के आधार पर अब उन्हें अबू धाबी में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित किया गया है, जो न केवल स्कूल बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए भी अत्यंत गौरव की बात है।
इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष और उत्साह का वातावरण है। विद्यालय के चेयरमैन मनीष राजोरिया ने इस सफलता को पूरे विद्यालय परिवार के लिए गौरव का विषय बताया और कहा कि यह क्षण न केवल अंकुश यादव के लिए, बल्कि करियर पब्लिक स्कूल के लिए भी अत्यंत गर्व का है, जहाँ शिक्षक स्वयं अपने प्रयासों से प्रेरणा के आदर्श बन रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे शिक्षक विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मार्गदर्शक भूमिका निभाते हैं। ग्रुप डायरेक्टर प्रदीप जैन ने भी इस जीत के लिये उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह जीत हमारी खेल संस्कृति की मजबूत नींव को दर्शाती है। उन्होंने विश्वास जताया कि अंकुश जैसे समर्पित खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का परचम लहराएँगे।
वहीं, विद्यालय की प्राचार्या किरण तिवारी ने इस गौरवपूर्ण क्षण को विद्यालय की प्रेरणादायक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि यह जीत विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के लिए एक उदाहरण है कि अगर लगन और अनुशासन के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ा जाए तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।उनकी यह सफलता न केवल विद्यालय के लिए प्रेरणा का स्रोत है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि जब शिक्षक स्वयं उत्कृष्टता का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं, तो वे विद्यार्थियों के लिए सच्चे मार्गदर्शक बन जाते हैं। अंकुश यादव की यह उपलब्धि युवा पीढ़ी को खेलों के प्रति जागरूक और समर्पित होने के लिए प्रोत्साहित करेगी। विद्यालय परिवार को पूर्ण विश्वास है कि अबू धाबी में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी अंकुश अपनी मेहनत, आत्मविश्वास और प्रतिबद्धता से भारत का नाम रोशन करेंगे।
यह उपलब्धि करियर पब्लिक स्कूल के उस दृष्टिकोण का भी प्रतीक है, जिसमें शिक्षा और खेल दोनों को समान महत्व दिया जाता है – ताकि हर छात्र और शिक्षक अपनी पूरी क्षमता से देश और समाज के लिए अपना योगदान दे सके। करियर पब्लिक स्कूल परिवार की ओर से अंकुश यादव को हार्दिक शुभकामनाएँ और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु अग्रिम बधाई!