#कोरबा #छत्तीसगढ़

माँ की स्मृति में मरीजों की सेवा का बीड़ा: कोरबा में एमजेएम हॉस्पिटल का शुभारंभ

कोरबा (न्यूज वाला)। शहर को एक नया अत्याधुनिक और किफायती मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल “मीना जैन मेमोरियल (एमजेएम)” हॉस्पिटल मिल गया है। इसका उद्घाटन रविवार को उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पूज्य आर्यिका अखंडमती माताजी व अभेदमती माताजी के सान्निध्य में किया। कार्यक्रम में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन अध्यक्ष व महापौर संजू देवी राजपूत विशिष्ट अतिथि रहीं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह अस्पताल माँ के प्रति सबसे बड़ा सम्मान है, जब बेटा हजारों लोगों की सेवा का संकल्प ले। यह हॉस्पिटल रायपुर जैसी हाईटेक सुविधाएं आधे से भी कम खर्च में कोरबा में देगा। 100 बेड, 22 बेड आईसीयू, 5 एनआईसीयू, मॉड्यूलर ओटी, 24×7 इमरजेंसी, सोनोग्राफी, सीटी स्कैन, महिला चिकित्सा, हार्ट यूनिट, फार्मेसी, कार्डियक एम्बुलेंस, हाईटेक पैथोलॉजी लैब समेत सभी आधुनिक सेवाएं उपलब्ध हैं।

डॉ. प्रिंस जैन ने बताया कि MJM हॉस्पिटल उनका सपना था जहां गुणवत्ता और सुलभता साथ मिले। मरीजों को मेडिकल व उपचार में 10% तक की छूट भी दी जाएगी। यह अस्पताल कोरबा की जनता को समर्पित एक नई स्वास्थ्य क्रांति है।