#Education #Korba

समर कैंप में बच्चों ने मचाया धमाल, धूमधाम से हुआ शुभारंभ

कोरबा ( न्यूज़ वाला)। करियर पब्लिक स्कूल में 10 दिवसीय समर कैंप का बुधवार को धूमधाम से शुभारंभ किया गया। यह कैंप कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों के लिये आयोजित किया गया है।कैंप के दौरान सभी बच्चों को ड्राइंग, पेंटिंग, योग, क्राफ्ट, क्ले मॉडलिंग की एवं कागज द्वारा विभिन्न प्रकार की आकृतियां बनाना सीखाया जाएगा।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया गया ।इस समारोह में 50 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार खेल और रोचक कार्यक्रम भी रखे गए हैं जिसके अंतर्गत ताईकांडो,शतरंज,टेबल टेनीस तथा बेडमिन्टन इत्यादि बच्चों को प्रशिक्षकों द्वारा सिखाया जाएगा।इसके अलावा बच्चों ने कार्यक्रम के प्रारंभ में अपनी कलाओं का मंच पर प्रदर्शन करते हुए रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।जिसमे योग,नृत्य, समूह गान तथा अन्य गतिविधियों को शामिल किया गया ।इस दौरान विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती किरण तिवारी ने कहा कि बच्चों ने पढ़ाई के साथ-साथ गुणात्मक व कलात्मक विकास के लिए गतिविधियों में भाग लेकर अपने ज्ञान में बढ़ोतरी की।ऐसी गतिविधियों से विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आता है और उनकी मानसिक व बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है।


समर कैंप के शुभारंभ समारोह के खास अवसर पर डिजिटल मीडिया के माध्यम से विद्यालय के चेयरमैन मनीष रजोरिया और डायरेक्टर प्रदीप जैन ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए सभी को समर कैंप के सफल आयोजन के लिये शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यलय की व्यस्त दिनचर्या से हटकर आनंद के कुछ पल अति आवश्यक है। इससे बच्चों में नयी ऊर्जा का संचार होता है तथा दौड़-भाग के जीवन से थोड़ा विराम लेने के बाद बच्चों का पढ़ाई में भी ध्यान केंद्रित होता है। इस प्रकार के समर कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारना तथा उन्हें दिशा देना है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *