#कोरबा #छत्तीसगढ़

राहुल जी मैं बनुंगा देश सेवक योजना के प्रारंभ होने का हर वर्ग का नागरिक कर रहा है बेसब्री से इंतेजार…

कोरबा (न्यूज़ वाला)।  एक आम आदमी के वह सपने जिसे वह सपने में भी पूरा नहीं कर सकता उन सपनों को पूरा करने के लिए बनाई गई है योजना राहुल जी मैं बनुंगा देश सेवक। इस योजना को लेकर सभी वर्गों के नागरिकों पर एक सर्वे किया गया है, सबसे पहले उन्हें इस योजना की पूरी जानकारी दी गई, सर्वे में बहुत ही चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं:-
0  100 में 100 व्यक्ति इस योजना में शामिल होने के लिए अपना फार्म तुरंत भरना चाहते हैं, इस योजना में फार्म भरने से वह वंचित होना नहीं चाहते हैं।
0  हर वर्ग का नागरिक चाहता है कि इस योजना को जल्द से जल्द लागू किया जाए।
0  इस योजना को एक आम नागरिक इस नजरिये से देखता है, उसका कहना है कि यह योजना उसे जो प्लेटफार्म देगी आज तक किसी भी योजना ने उसे यह प्लेटफार्म नहीं दिया है। देश सेवक बनने के पश्चात् एक आम नागरिक स्वयं के साथ-साथ अपने पूरे परिवार व खानदान का भविष्य हमेशा के लिए सवार सकता है और एक आम नागरिक को ऐसा कार्य करने का मौका प्राप्त होगा, जिससे उसे आत्म संतुष्टि भी प्राप्त होगी।
0  100 में से 70 लोगों का कहना है कि यदि इस योजना को कांग्रेस पार्टी लाती है तो हम कांग्रेस पार्टी को वोट करेंगे और 100 में से 90 लोगों का कहना है कि यदि इस योजना को मोदी जी मैं बनुंगा देश सेवक के नाम से भारतीय जनता पार्टी लाती है तो वे भारतीय जनता पार्टी को वोट करेंगे।
0  सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि यह योजना अब तक की सारी योजनाओं का रिकार्ड तोड़ देगी और इस योजना को जो भी राष्ट्रीय पार्टी संचालित करती है तो उसे 2024 के लोकसभा चुनाव में बहुत ज्यादा लाभ पहुंचने की संभावना है, क्योंकि इस योजना में इतना आकर्षण है कि यह एक आम आदमी के वोट को योजना संचालित करने वाली पार्टी के पक्ष में ला सकती है।
0  एक आम नागरिक यह भी चाहता है कि इस योजना को कांग्रेस व भातरीय जनता पार्टी अपने शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाए और जनहित में इस योजना को जल्द से जल्द लागू करवाए।
आपको बता दें कि राहुल जी मैं बनुंगा देश सेवक योजना में एक लोकसभा क्षेत्र से आम नागरिकों में से दो देश सेवक चुने जायेंगे। यह योजना पूरे देश में या कुछ राज्यों में या कुछ लोकसभा क्षेत्र में लागू की जा सकती है। चुने हुए देश सेवक का कार्य होगा कि वह अपने आधे लोकसभा क्षेत्र के आम जनता की समस्याओं को शासन तक पहुंचाएगा और नियमानुसार उस समस्या का हल करने का प्रयास करेगा।  चुने हुए देश सेवक को वह सारी सुविधाएं दी जायेंगी जो एक सांसद या विधायक को दी जाती है। इस योजना के कुछ और भी अन्य पहलूं हैं। इस योजना की प्रति प्राप्त करने के लिए इस नंबर 7000708165 पर वाट्सअप किया जा सकता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *