दीपक प्रबंधन बार-बार हैवी ब्लास्टिंग कर, हरदीबाजार वासियो से मानो ले रहा है बदला
काला बादल सा छा गया ब्लास्टिंग का कोल डस्ट,दीपका प्रबंधन के प्रति गांव में गहरा रोष
राजाराम राठौर- संवाददाता
हरदीबाजार (न्यूज़ वाला)। दीपका कोयला खदान में बुधवार दोपहर 2.15 से 3 बजे तक अलग- अलग लगातार 6 बार हुई हैवी ब्लास्टिंग से कांप उठी धरती, तीव्र कंपन से हरदीबाजार क्षेत्र दहल उठा साथ ही कोयला फेस में हुई ब्लास्टिंग से पूरा हरदीबाजार में काला बादल सा घटा छा गया कुछ देर के लिए बारुद व कोल डस्ट से घना आबादी क्षेत्र पट सा गया और बारुद की दुर्गंध से लोग परेशान रहे । स्थानीय लोगों का कहना है कि दीपका प्रबंधन की इस तरह की मनमानी, जबरदस्ती अब बर्दाश्त से बाहर हो रहीं हैं । अभी नवरात्रि, दशहरा त्योहारी सीजन में भी उसे जनभावनाओं का जरा भी ख्याल नहीं,जिला प्रशासन को एसईसीएल दीपका प्रबंधन पर नकेल कसने की जरुरत है। अन्यथा ऐसी स्थिति में समस्त ग्रामवासी एसईसीएल दीपका प्रबंधन व जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा कर खदान बंदी को मजबूर होंगे।

सरपंच- लोकेश्वर कंवर ने इस संबंध में दीपका प्रबंधन को सीधा-सीधा कह दिया है कि वृहद घना आबादी वाला गांव कस्बा है जहां दो से तीन मंजिला इमारत है,साथ ही 40-50 साल पूराना मकान कोई भी अप्रिय घटना घटती है उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी एसईसीएल दीपका प्रबंधन व जिला प्रशासन की होगी । वहीं विधायक प्रतिनिधि नरेश टंडन ने बताया दीपका प्रबंधन की जबरदस्ती, मनमानी अब बर्दाश्त से बाहर हो चुकी है,गांव में प्रबंधन के प्रति गहरा रोष है, जनभावनाओं व घना आबादी क्षेत्र को ध्यान में रख कर न्यूनतम ब्लास्टिंग करें। ऐसे में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी एसईसीएल दीपका प्रबंधन की होगी ।





























































































































































































































































































