दीपका प्रबंधन की मनमानी:हैवी ब्लास्टिंग से दहल उठा हरदीबाजार,दोपहर को लगातार चार बार हुई हैवी ब्लास्टिंग,लोग दहशत में
राजाराम राठौर – संवाददाता
हरदीबाजार (न्यूज़ वाला)। हरदीबाजार की घना आबादी क्षेत्र के करीब पहुंच चुका दीपका कोयला खदान, प्रतिदिन दोपहर को हो रही हैवी ब्लास्टिंग से कही ज्यादा तेज और पूरा जमीन, मकान दहल उठा , मकानों में निवासरत लोग घरों से बाहर निकल गए । आप को बता दे एक तरफ दीपका प्रबंधन खदान विस्तार के लिए हरदीबाजार का अधिग्रहण कर चुका है और मकान परिसंपत्तियों की नापी सर्वे की जबरदस्ती भी दो बार कर चूका है,जिसका डट कर विरोध ग्रामवासियों ने किया और एसईसीएल के अधिकारीयों को खदेड़ दिया । शयाद इसी का दूष्परिणाम है कि एसईसीएल सब जानते हुए भी कि खदान आबादी क्षेत्र के नजदीक पहुंच गया तो खदान में ब्लास्टिंग की तीव्रता को कम करें। लेकिन इसके जस्ट उल्टा दीपका प्रबंधन कोयला उत्खनन करने मे बेसुध होकर गुरुवार को दोपहर ढाई बजे लगातार चार हैवी ब्लास्टिंग कि जिससे हल्की बारिश होने के बावजूद भी इतना ब्लास्टिंग के बाद धुल का गुब्बारा उठा आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि इसकी तीव्रता कितनी रही होगी ।

ग्रामीणों का एसईसीएल दीपका प्रबंधन को सीधा-सीधा दो टूक कह दिया है कि एसईसीएल दीपका प्रबंधन हैवी ब्लास्टिंग करना बंद करें अन्यथा हम सभी ग्रामवासियों को खदान बंद करना न पड़े जिसकी संपूर्ण जावबा दारी एसईसीएल दीपका प्रबंधन की होगी । बार बार हरदीबाजार में हैवु ब्लास्टिंग से क्षति पहुंच रही है उसके बाद भी सबक नहीं ले रही है ऐसे में हमें ही प्रबंधन को समझाना पड़ेगा ।





























































































































































































































































































