मां आदिशक्ति नव दुर्गा की भक्ति में लीन भक्त कर रहे प्रतिदिन सेवा
राजाराम राठौर – संवाददाता
हरदीबाजार (न्यूज वाला) । शारदीय नवरात्र का पर्व अपने आप में अद्भुत ,अवलोकिक,आनंदमय,है । जहां हिंदू धर्म में मां आदिशक्ति मां भवानी जगतजननी के लिए पंडाल बनाकर मां की मूर्ति स्थापित कर पूरे नौ दिन और रात उसकी सेवा भक्ति में जन-मानस लीन रहते हैं । जस ,जागरण झांझ ,मंजीरा, मांदर की थाप से जहां पूरा वातावरण शुद्ध और आनंदमय हो जाता है, मानों साक्षात माता रानी अपने सवारी सिंह में बैठकर भ्रमण कर रही हो ।


मानो मां सब पर सुख शांति समृद्धि की वर्षा कर रही हो ।इसी कड़ी में हरदीबाजार बस स्टैंड स्थित मां दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा 17 वां वर्ष भी मां आदिशक्ति की सेवा में समर्पित है । जहां आचार्य पंडित हीरा महराज के द्वारा सुबह-शाम पूजा-अर्चना आरती यजमान व्यास राठौर -सीमा राठौर,तरुण डिक्सेना -वर्षा डिक्सेना एवं रमेश राठौर -सरिता राठौर से संपन्न कराया जा रहा है। वहीं रमेश दास महंत व आनंद सिंह पंडा मां की सेवा भक्ति में समर्पित हैं। समिति के अध्यक्ष निलेंद्र राठौर,विनय चंद्राकर, दुर्गेश (जीतू) डिक्सेना, सुरेंद्र राठौर,पंकज धुर्वा, नवनीत गुप्ता,नरेंद्र अहीर,बजरंग यादव,यक्ष आदित्य,बंटी राठौर,


रामलाल प्रजापति, सूर्या यादव,राजू गुप्ता, जयप्रकाश राठौर, डॉ गणेश प्रभुवा,छोटू यादव,संजय राठौर,हेम साहू,देवेश शर्मा,चंदराम यादव, बिट्टू धुर्वा,बबला मरकाम, राहुल राठौर, शिवम् जायसवाल,शिवा राठौर,वैभव राठौर,राहुल प्रजापति, रमेश प्रजापति महावीर डिक्सेना, वीरेंद्र पटेल,आकाश जायसवाल, नितेश जयसवाल,समीर जायसवाल,आशीष अग्रवाल,बाबी राठौर,किशोर यादव,कांति(पिंटू) राठौर, जगदीश,यदुराज राठौर,अग्रवाल,राजाराम राठौर, विनोद उपाध्याय,राजू राठौर विकास कंवर,प्रताप कंवर, परमेश्वर निर्मलकर, आशुतोष बंजारे,सुनील डिक्सेना, विक्की यादव सहित सभी बुजुर्ग,युवा महिला,पुरुष,बच्चे सभी मां की सेवा आराधना भक्ति में लीन हैं ।





























































































































































































































































































