शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सम्मानित हुए डॉ. प्रिंस कुमार सोनी एवं डॉ. नंदनी सोनी
कोरबा (न्यूज़ वाला)। मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के तत्वावधान में 24 अक्टूबर को भव्य रूप से आयोजित दीपावली मिलन एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर समाज द्वारा शिक्षा, सेवा और सांस्कृतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रतिभावान व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया। इन्हीं में से दो विशिष्ट व्यक्तित्व डॉ. प्रिंस कुमार सोनी (Ph.D. in Commerce) एवं डॉ. नंदनी सोनी (Ph.D. in Commerce) को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक योगदान और समाजसेवा के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।


उन्होंने अपने करकमलों से दोनों विद्वानों को सम्मान-पत्र, मोमेंटो, साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी, संरक्षक मंडल, कार्यकारिणी सदस्य, वरिष्ठजन एवं अनेक समाजबंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह का संचालन सुसंस्कृत और गरिमामय वातावरण में हुआ, जहां सभी ने एक-दूसरे को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।वर्तमान में डॉ. प्रिंस कुमार सोनी एवं डॉ. नंदनी सोनी, दोनों ही शासकीय महाविद्यालय में प्राध्यापक (कॉमर्स विभाग) के रूप में कार्यरत हैं और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर अपना योगदान दे रहे हैं। दोनों शिक्षाविदों ने यह सम्मान अपने माता-पिता सुन्दरलाल सोनी एवं श्रीमती कुसुमलता सोनी को समर्पित किया और कहा कि हमारी इस सफलता के पीछे हमारे माता-पिता के आशीर्वाद, उनके संस्कार और हमारे समाज के सहयोग का बड़ा योगदान है। कार्यक्रम के अंत में समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे शिक्षित और समर्पित युवा समाज का गौरव हैं, जो नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनते हैं।





























































































































































































































































































