#Dipka #Korba

जीपीएल गेवरा ने विजयनगर की लोकनृत्यांगना छात्राओं को किया पुरस्कृत

आशीष सिंह – संवाददाता
गेवरा-दीपका (न्यूज़ वाला )।
गेवरा प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन समिति के आशिष सिंह, वसीम व भिषेक चरण द्वारा मिडिल स्कूल विजयनगर मे गेवरा प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट समापन समारोह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले मिडिल स्कूल विजयनगर बिंझरा की छात्राओं व उसमें सहयोग करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को श्रीमती नीलू अवस्थी, सर्वेश सोनी, कुमारी हेमा गुप्ता, योगराज बरेठ, कुमारी गंगा कंवर आदि के साथ स्कूल कर्मचारी नकुल यादव व सक्रिय महिला पालक श्रीमती शिवकुमारी चौहान आदि को पुरस्कृत किया गया व विद्यालय प्रधान पाठक को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजन प्रमुख तनवीर अहमद ने गेवरा स्टेडियम में आयोजित गेवरा प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति के लिए सभी बेटियों को शुभकामनाएं व बधाई देते हुए शाला परिवार को फोन कर धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है, इस अवसर पर पुरस्कृत छात्राओं ने अपनी शानदार लोकनृत्य प्रस्तुति को विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं को जो स्टेडियम कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाये थे पुनः प्रस्तुत किया साथ ही विगत वर्ष की सराहे गए हमर कोरबा रे मनमोहक नृत्य को भी प्रदर्शित किया। मिडिल स्कूल बिंझरा विजयनगर की कक्षा आठवीं की छात्रा व राज्य व राष्ट्रीय कबड्डी खेल में प्रतिभागी रह चुकी कुमारी शैनाया चौहान की जीपीएल आयोजन समिति के आशिष सिंह ने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनका आगामी कार्यक्रम में सम्मान व उनके खेल व शैक्षिक सफर में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में हाईस्कूल विजयनगर की व्याख्याता गण श्रीमती लीली ग्रेस कुजूर, श्रीमती अलका सोनी, श्रीमती अनिता पटेल, मिडिल स्कूल बिंझरा विजयनगर की शिक्षिका श्रीमती संध्या रानी ठाकुर आदि के साथ प्राथमिक शाला बिंझरा व विजयनगर के छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही