करियर पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों का अलंकरण समारोह हुआ आयोजन

कोरबा (न्यूज वाला)। कैरियर पब्लिक स्कूल में दिनांक 14 अगस्त 2024 (बुधवार ) को विद्यार्थियों का अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां सौंपी गई। कार्यक्रम के दौरान हेड बॉय,हेड गर्ल ,स्पोर्ट्स कैप्टन एवं चारों सदनों के लीडर बनाए गए ।इसके अलावा प्रत्येक कक्षा के लिए कैप्टन, वाइस कैप्टन डिसिप्लिन कैप्टन,तथा लैंग्वेज इंचार्ग भी बनाए गए ।सभी छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को उनके पद की शपथ दिलाई गई कि वह अपने निर्धारित दायित्वों का सत्य निष्ठा के साथ पालन करेंगे ।इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती किरण तिवारी ने छात्र-छात्राओं को हर्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनको दिये हुए दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से निर्वाह करने के लिए प्रोत्साहित किया।