कैरियर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी पर्व

कोरबा। कैरियर पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्म के शुभ अवसर पर जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया ।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं में श्री कृष्णा की बाल लीलाओं एवं माखन चोरी जैसे अनेक घटनाओं को बहुत ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किया ।
इस कार्यक्रम में जूनियर वर्ग के बच्चों ने हिस्सा लिया तथा बच्चे कृष्ण और राधा के वेशभूषा में अत्यंत आकर्षक लग रहे थे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यालय में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, मटकी फोड़ प्रतियोगिता तथा बांसुरी सज्जा प्रतियोगिता इत्यादि कराई गई और भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित अनेक गीत प्रस्तुत किए गए तथा मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किये गये।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती किरण तिवारी ने इस विशेष अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए श्री कृष्ण के जीवन पर प्रभाव डालते हुए अपने संस्कृति से जुड़े रहने के लिए बच्चों को प्रेरणा दी।