प्रबंधन की वादाखिलाफी, प्रशासन की जबरदस्ती के खिलाफ,भरेंगे भूपेश बघेल हुंकार
0 हरदीबाजार की अस्तित्व की लड़ाई,26 सितंबर को आएंगे छत्तीसगढ़ के जननायक भूपेश कका
राजाराम राठौर – संवाददाता
हरदीबाजार (न्यूज वाला) । दीपका कोयला खदान व दीपका प्रबंधन से पीड़ित हरदीबाजार के भूविस्थापितों के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता भूपेश बघेल से उनके भिलाई स्थित निवास जाकर सौजन्य मुलाकात किए और हरदीबाजार आकर जन सभा लेने का आग्रह किया गया । इस दौरान सरपंच लोकेश्वर कंवर, रमेश राठौर, शशिधर सोनी, नरेन्द्र राठौर, गणेश श्रीवास, मितेश सोनी, सुरेंद्र राठौर, वीरेंद्र राठौर, इंद्रकुमार राठौर ने हरदीबाजार के भूविस्थापित प्रतिनिधि मंडल ने श्री बघेल को बताया कि हरदीबाजार के निवासियों पर दीपका प्रबंधन जबरदस्ती प्रशासनिक दबाव बनाकर ग्राम पंचायत व सरपंच को बिना पूर्व सूचना दिए मकान नापी, परिसंपत्तियों का सर्वे करने की दो बार बलात् कोशिश कर चुका है जिसका सभी ग्रामवासियों के द्वारा पुरजोर विरोध किया गया और उन्हें उल्टे पांव वापस किया गया। चूंकि एसईसीएल दीपका प्रबंधन के द्वारा न तो सर्वसुविधायुक्त बसाहट बनाया गया है,न तो अभी तक मुआवजा पत्रक बनाया गया है,न ही नौकरी के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी किया गया है,2004-2010 अधिग्रहण के बाद खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री को मान्य करने, और न ही हमारी 7 सूत्रीय मांगों पर अभी तक सकारात्मक विचार कर अवगत कराया गया है । ऐसी स्थिति में दीपका प्रबंधन व जिला प्रशासन हमारी मांगों को दरकिनार करते हुए,हमारे मौलिक अधिकारों का हनन करते हुए कुछ लोगों को प्रलोभन देकर मकान नापी सर्वे करवाने का दबाव बनाकर गांव में फूट डालने व अशांति फैलाने का प्रयास कर चुका है और कर रहा है। इन सभी समस्याओं व हरदीबाजार के अस्तित्व को बचाने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 26 सितंबर दिन शुक्रवार को दोपहर 2 बजे शारदा मंगलम भवन पहुंचेंगे। हरदीबाजार के सभी भूविस्थापितों ने एसईसीएल प्रभावित क्षेत्र के लोगों को इस सभा में अधिक से अधिक संख्या में सभा कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया गया है।





























































































































































































































































































