विधायक ने ग्राम भलपहरी (कला)में 67.47 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया
राजाराम राठौर – संवाददाता
हरदीबाजार (न्यूज़ वाला)। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र व पाली ब्लाक के अंतिम छोर ग्राम पंचायत भलपहरी (कला ) में खनिज न्यास मद (डीएमएफ) एवं मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण से कुल 67.47लाख(सड़सठ लाख सैंतालीस हज़ार) के विकास कार्यों का भूमिपूजन बुधवार को कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने किया। इसमें सीसी रोड निर्माण लागत 10 लाख, तीन आंगनबड़ी 35.07लाख ,पी.डी.एस भवन 12.40 लाख, स्कूल बाउंड्री 10 लाख शामिल हैं। विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर तक विकास केवल भाजपा सरकार में पहुंच सकती है,गांव में इन सभी विकास कार्यों की बहुत ही ज़रुरत थी,खास कर स्कूल भवन के बांड्रीवाल बन जाने से बच्चे व भवन सुरक्षित रहेगी सीसी रोड़ बनने से अब गांव के लोगों को कीचड़ में चलने से राहत मिलेंगी , जर्जर पूरा भवन होने से बहुत सी समस्या थी नऐ पीडीएस भवन बन जाने से अब यह समस्या भी दूर हो जाएगी । भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश जायसवाल, अध्यक्ष वनवासी कल्याण आश्रम रघुराज सिंह उईके, ग्राम पंचायत भलपहरी के सरपंच श्रीमती सावित्री मरावी, सरपंच प्रतिनिधि कामता प्रसाद मरावी , उपसरपंच प्रहलाद राठौर, जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा छोटेलाल पटेल , शिवरतन राठौर, राजकुमार राठौर, संतोष राठौर, श्याम सिंह पंच हेमंत सिंह,रामायण,त्रिभुवन, अमरीका बाई, सुहाना बाई, रामप्यारी, गनपत, एवं समस्त पंचगण व ग्रामवासी की उपस्थिति थे ।





























































































































































































































































































