#कोरबा #छत्तीसगढ़ #हरदीबाजार

विधायक प्रेमचंद ने कोयला मंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया

संवाददाता – राजाराम राठौर

हरदीबाजार (न्यूज वाला)। गुरुवार को कोरबा जिले के मेगा कोयला खदानों के निरीक्षण पर पहुंचे केंद्रीय कोयला मंत्री श्री जी किशन रेड्डी से कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने गेवरा में मुलाकात कर क्षेत्र में एसईसीएल से विस्थापित ग्रामों के बसाहटों की दूर्दशा, मूलभूत सुविधाएं नहीं उसकी सुध एसईसीएल ले और पूरा करें ।

खदान विस्तार में अधिग्रहित ग्रामों का आंशिक अधिग्रहण न कर पूर्ण अधिग्रहण करें। सामने विस्थापित गांव है उसे पूर्ण बसाहट दे, सर्वसुविधायुक्त बसाहट दे । क्षेत्र प्रदूषण,पानी और हैवी ब्लास्टिंग से ग्रसित है जिसके लिए सभी खदानों के प्रभावित गांवों की एसईसीएल प्रबंधन संज्ञान लेकर त्वरित निर्णय लेकर कार्य करें। इस पर कोयला मंत्री श्री जी किशन रेड्डी ने अधिकारियों से चर्चा करने व समस्या निराकरण करने विधायक प्रेमचंद पटेल को अस्वस्थ किया ।