प्रभाकर उपाध्याय GST राज्य कर अधिकारी सर्किल 2 की कार्यप्रणाली से त्रस्त छोटे व्यापारी, सरकार को भेजा पहला रिमाइंडर पत्र
0 पहला स्मरण पत्र – GST नोटिस और प्रभाकर उपाध्याय राज्य कर अधिकारी जीएसटी सर्किल 2 कोरबा (छत्तीसगढ़) की कार्यप्रणाली पर व्यापारियों की प्रतिक्रिया।
कोरबा (न्यूज़ वाला)। छोटे एवं मध्यम व्यवसायी प्रतिनिधिमंडल, कोरबा ने राज्य कर अधिकारी प्रभाकर उपाध्याय (सर्किल–2, कोरबा) द्वारा व्यापारियों को जारी किए जा रहे अनावश्यक GST नोटिस और उत्पीड़न के विषय में प्रथम स्मरण पत्र वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण एवं वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ओ.पी. चौधरी को प्रेषित किया है।
व्यापारियों का कहना है कि पहले भी दिनांक 04.09.2025 को शिकायत प्रेषित की गई थी, किंतु आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस स्थिति के कारण व्यापारियों को कामकाज में बाधा और अनावश्यक तनाव का सामना करना पड़ रहा है।
रिमाइंडर और अनुरोध:” शासन से सविनय अनुरोध है हमारे प्रतिनिधिमंडल द्वारा पहले प्रेषित शिकायत पर अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। यह कदम केवल व्यापारियों के हित और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है, क्योंकि लगातार अनावश्यक GST नोटिस और उत्पीड़न के कारण व्यापारियों को अत्यधिक परेशानी और मानसिक तनाव झेलना पड़ा। कुछ नोटिस की प्रति साथ में संलग्न है।
सरकार वास्तव में व्यापारियों को GST और अन्य योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुँचाना चाहती है, लेकिन इस प्रकार की कार्यप्रणाली से व्यापारियों को यह आभास होता है कि सरकार बहुत कड़े नियम और कठोर कानून लागू कर रही है, जबकि वास्तविकता इसके विपरीत है। ऐसे अधिकारी, जैसे प्रभाकर उपाध्याय, अनजाने में सरकार की सकारात्मक योजनाओं और नीतियों को प्रभावित कर देते हैं और व्यापारियों तक उनके लाभ को पहुँचने में बाधा उत्पन्न करते हैं।
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया इस विषय पर शीघ्र और उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि व्यापारी बिना किसी तनाव के अपना कामकाज कर सके । पत्रकार साथियों से अनुरोध है व्यवसायियों के हित में इस समाचार को अपने समाचार-पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित करने की कृपा करेंगे। ताकि जनता और व्यापारी और शासन तक यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुँच सके और व्यापारिक हितों की रक्षा सुनिश्चित हो सके।
संपर्क:छोटे एवं मध्यम व्यवसायी प्रतिनिधिमंडल, कार्यालय डी.डी.एम रोड कोरबा।-91312 35332
पदाधिकारी :-अध्यक्ष – मोहम्मद नियाज आरबी शारदा विहार कोरबा।उपाध्यक्ष – मोहम्मद अमीन दयाला पुरानीबस्ती कोरबा।महासचिव – सतीश पटेल राताखार कोरबा।सचिव – सुरेंद्र कंवर पटेल पारा कोरबा।कोषाध्यक्ष – राकेश पटेल तुलसी नगर कोरबा।कार्यकारिणी सदस्य – डॉ. अमीन रिज़वी पुरानी बस्ती कोरबा।





























































































































































































































































































