#कोरबा #छत्तीसगढ़

गेवरा प्रीमियर लीग सीज़न-5 के लिए खिलाड़ियों का पंजीयन 1 अगस्त से प्रारंभ

आशीष सिंह – रिपोर्टर दीपका

दीपका (न्यूज वाला)। कोरबा जिले के प्रसिद्ध क्रिकेट प्रतियोगिता गेवरा प्रीमियर लीग सीजन-5 का आगाज़ हो चुका है जिसकी पुष्टि समिति के वरिष्ठ सदस्यो ने 28th जुलाई को प्रगति नगर स्नेह मिलन हुए आम सभा के उपरांत की , इस मीटिंग में उपस्थित समिति के वरिष्ठ सदस्य तनवीर अहमद और जी उदयन ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि खिलाड़ियों के पंजीयन के लिए 1अगस्त से 15 अगस्त का समय दिया गया है, जिसमे खेलने वाले इकछुक खिलाड़ियों को नियमित तिथि के अंतराल में ही पंजीयन करना अनिवार्य होगा अन्यथा उन्हें इस प्रतियोगिता में भाग नही लेने दिया जाएगा , नए खिलाड़ियों का 17th अगस्त को ट्रायल लिया जाएगा जिसमे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को 24th अगस्त ऑक्शन के माध्यम से 6 टीमो के बीच चयनित किया जाएगा, यह प्रतियोगिता बहोत ही कम समय मे कोरबा क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है जिसकी अपार सफलता के बाद इसका पाचवा संस्करण इस वर्ष अक्टूबर माह में कराया जाना है, इस वर्ष कोरबा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (KDCA) इस टूर्नामेंट में सहभागिता निभाएगी क्योंकि इस वर्ष पूरे कोरबा जिले के खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा क्योंकि इस वर्ष से ये प्रतियोगिता पूरे कोरबा जिले के खिलाड़ियों के लिए ओपन किया जा रहा है , इस प्रतियोगिता का प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से लाइव किया जाता है जो इसकी प्रभुता का प्रमाण है, प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण उद्धघाटन समारोह होता है जहाँ हज़ारो की संख्या में दर्शक किड्स फैशन शो,थीम आधारित ड्राइंग पेंटिंग कम्पटीशन और स्कूल द्वारा प्रस्तुत संस्कृति कला का लुफ्त उठाने गेवरा स्टेडियम में उपस्थित होते है , इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गेवरा दीपका के जन मानस की शारीरिक एवं मानसिक विकाश होता ह ,जहा समिति द्वारा उन्हें मंच प्रदान कर अपने कला को और निखारने के अवसर प्रदान करना है ,

आयोजन समिति ने इस वर्ष प्रतियोगिता को और भी भव्य बनाने का अस्वासन दिया है ताकि यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ राज्य की उपलब्धि बन सके ,

समिति के मुख्य सदस्य के रूप में , विपिन बिहारी सर्, अभिषेक चरण , मो. वसीम ,मो.साबिर , सुरेंदर सिंह, अमन बाजवा, कमलजीत सिंह, आदर्श पालीवाल, सानिध्य सोलंकी , विन्नी सिंह, डीप सरकार एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे , और सभी जिले वासियो से हर सम्भव मदद के लिये आश्वस्त रहे ।