हरदीबाजार को जब तक सर्वसुविधायुक्त बसाहट सुनिश्चित नहीं की जाती तब तक एसईसीएल को नापी सर्वे नहीं करने दिया जाएगा, ग्रामवासियों ने ग्राम सभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया
पंचायत व ग्रामवासियों को बिना सूचना पूर्व चलाऐ गए ड्रोन सर्वे को निरस्त किया जाए,सभी निर्मित मकानों का नापी सर्वे कर मुआवजा प्रदान की जाए,हैवी ब्लास्टिंग करना एसईसीएल दीपका प्रबंधन बंद करें
राजाराम राठौर – संवाददाता
हरदीबाजार (न्यूज़ वाला)। दो अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती व ग्राम सभा का आयोजन ग्राम पंचायत भवन में सुबह 11 बजे रखा गया था। ग्राम सभा के अध्यक्ष रहे गांव के गौंटिया मदनमोहन सिंह कंवर, सरपंच लोकेश्वर कंवर, सचिव बिसाहू राम, जनपद सदस्य प्रतिनिधि अनिल टंडन,पंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। सभी ने सर्व प्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रीफल तोड़ कर स्वस्छता की शपथ ली साथ ही झाड़ू लगाकर स्वस्छता का संदेश दिया गया। वहीं पंचायण प्रतिनिधियों ने गांव के वरिष्ठ जनों का तिलक लागाकर, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। वहीं ग्राम सभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि दीपका सीजीएम संजय मिश्रा व राजस्व नोडल अधिकारी मितेश मधुप का बात व्यवहार व कार्यप्रणाली गांव व लोगों के हित में नहीं है, इन्हें दीपका प्रबंधन से हटाया जाए,जब तक हरदीबाजार को सर्वसुविधायुक्त बसाहट सुनिश्चित नहीं की जाती है तब तक नापी सर्वे नहीं होने दिया जाएगा । एसईसीएल दीपका प्रबंधन द्वारा बिना पूर्व सूचना ग्राम पंचायत व ग्रामवासियों को दिए 26/08/24 को ड्रोन सर्वे किया गया है उसे निरस्त किया जाए। निजी व शासकीय भूमि पर निर्मित सभी मकानों का एक सिरे से नापी सर्वे कर मुआवजा प्रदान किया जाए ।

ग्राम पंचायत 5 अनुसूची अंतर्गत आता है जहां पेशा एक्ट लागू है इसलिए बिना ग्राम सभा के अनुमति के एसईसीएल दीपका प्रबंधन किसी भी प्रकार का नापी सर्वे न करें । एसईसीएल दीपका प्रबंधन हैवी ब्लास्टिंग करना बंद करें। साथ ही शिक्षक नगर में पदस्थ मितानिन अनुसुइया राठौर की बहाली पर भी ग्रामवासियों ने प्रस्ताव पारित किया। ग्राम वासियों का सख्त और कड़ा रुख है कि एसईसीएल दीपका प्रबंधन व जिला प्रशासन ग्रामवासियों की मांगों को पूर्ण करें,मालगांव और सुवाभोड़ी जैसी स्थिति पैदा न करें। देश के योगदान में हम पूरी तरह सहभागिता रखते है, किंतु हमारे वाजिब हक मिले हम अपना पुरखौती ज़मीन जायदाद यदि एसईसीएल को दे रहे हैं तो उसके बदले सिलने वाली सभी सुविधाएं स्पष्ट रूप से लिखित में ग्रामपंचायत को दी जाए ।


ग्राम सभा में सचिव बिसाहू राम ने सरकार की चलाईं जा रही महत्वाकांक्षी योजना के बारे में जानकारी दी जिसमें कृषि,वनकीय, स्वस्थ,शिक्षा संबंधित सहित अन्य जानकारी दी गई। बैठक में प्रमुख रूप से नरेश टंडन,विजय जायसवाल,प्रेम डिक्सेना, राजेश जायसवाल, सीताराम ओढ़े, इंद्रभूषण ओंडे,प्रियंका जायसवाल,राजेन्द्र जगत, मनमोहन खांडे, धर्मेन्द्र साहू,विनोद उपाध्याय, राजाराम राठौर, मितेश सोनी,समारू केंवट,लखन महंत, उमेश भारद्वाज, कृष्णा राज सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।





























































































































































































































































































