वरिष्ठ जीएसटी सलाहकार एवं योजनाकार मोहम्मद रफीक मेमन का नाम छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण 2024-25 हेतु अनुशंसित
कोरबा (न्यूज़ वाला)। जिले के लिए यह अत्यंत गौरव और हर्ष का विषय है कि जिले के वरिष्ठ जीएसटी सलाहकार एवं योजनाकार मोहम्मद रफीक मेमन का नाम प्रतिष्ठित “छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण 2024-25” हेतु अनुशंसित किया गया है। माननीय कलेक्टर महोदय कोरबा ने उनके नाम के प्रस्ताव को अनुमोदित कर संचालक, समाज कल्याण संचालनालय रायपुर को प्रेषित कर दिया है।श्री मेमन न केवल एक कुशल जीएसटी सलाहकार और योजनाकार हैं, बल्कि वे समाज सेवा और गरीबों की मदद के क्षेत्र में भी निरंतर सक्रिय रहते हैं। उनकी मानवीय संवेदनाएँ और सेवाभाव ने उन्हें जिले और प्रदेश में अलग पहचान दिलाई है।

देश और राज्य के विकास के लिए उन्होंने कई अभिनव योजनाएँ प्रस्तुत की हैं, जिनमें से कई योजनाओं को केंद्र शासन द्वारा भी स्वीकार किया गया है। उनकी योजनाओं का उद्देश्य केवल आर्थिक सुधार नहीं, बल्कि समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास की किरण पहुँचाना है।यदि राज्य स्तर पर उनका नाम चयनित होता है, तो आगामी 1 नवम्बर 2025 को राजधानी रायपुर में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री जी के कर-कमलों से उन्हें “छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण 2024-25” से सम्मानित किया जाएगा।




























































































































































































































































































