24 से 30 अगस्त तक जश्न रिसोर्ट कोरबा में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन
0 कोरबा में पहली बार प्रवचन देंगे पंडित विजय शंकर मेहता
0 24 सितम्बर को प्रात: 9.30 बजे निकलेगी भव्य शोभायात्रा

कोरबा (न्यूज वाला)। कोरबा की पावनधरा में मातनहेलिया परिवार द्वारा 24 अगस्त से 30 अगस्त तक पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्ध अंतर्गत संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन राताखार स्थित जश्न रिसोर्ट में किया जा रहा है। सात दिन तक विश्वप्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता एवं जीवन प्रबंधन गुरू पंडित विजय शंकर मेहता (उज्जैन) द्वारा अपने श्रीमुख से कोरबावासियों को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराएंगे। 31 अगस्त को हवन पूजन के साथ कथा को विराम दिया जाएगा।
आयोजक राजबीर प्रसाद अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, भगवानदास अग्रवाल, राकेश सिंगला, अनिल अग्रवाल एवं श्रीनिवास अग्रवाल ने बताया कि 24 अगस्त की प्रात: 9.30 बजे कथा से पूर्व विशाल एवं भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा मिशनरोड कोरबा स्थित श्याम मंदिर से कथास्थल जश्न रिसोर्ट तक निकाली जाएगी। भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के निमित्त 25 सितम्बर 2025 को जश्न रिसोर्ट में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
प्रथम दिवस 24 अगस्त रविवार को भागवत महात्म्य, आत्मदेय प्रसंग, महाभारत प्रसंग से भागवत कथा का श्रीगणेश किया जाएगा। 25 अगस्त सोमवार को कपिलगीता, शिव सती चरित्र एवं भरत चरित्र का वर्णन किया जाएगा। 26 अगस्त मंगलवार को जड़भरत कथा, अजामिल प्रसंग, प्रहलाद कथा एवं नृसिंह अवतार का वर्णन किया जाएगा। 27 अगस्त बुधवार को गजेंद्र मोक्ष, समुद्र मंथन, वामन अवतार, श्रीराम कथा एवं श्रीकृष्ण प्राकट्य उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर झांकी भी प्रदर्शित की जाएगी। 28 अगस्त गुरूवार को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला का संगीतमय झांकी के साथ वर्णन किया जाएगा। श्रीकृष्ण का मथुरा गमन, कंस वध, श्रीकृष्ण-रूक्मिणी विवाह उत्सव की कथा झांकी के साथ सुनाई जाएगी। 29 अगस्त शुक्रवार को श्रीकृष्ण की अन्य लीला, राजसूय यज्ञ, सुदामा चरित्र का वर्णन किया जाएगा। 30 अगस्त शनिवार को उद्धव गीता, भगवान का स्वधाम गमन एवं परीक्षित मोक्ष की कथा की जाएगी। 31 अगस्त को भगवद कथा ज्ञानयज्ञ पर विराम लगेगा और हवन के साथ पूर्णाहुति एवं भोग भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आयोजक परिवार ने कोरबावासियों से विनम्र अपील करते हुए 24 अगस्त से जश्न रिसोर्ट में भगवद् कथा का श्रवण करने का आमंत्रण दिया है।
अपरान्ह 3 बजे से कथा प्रारंभ
जश्न रिसोर्ट में भागवद् कथा प्रवक्ता विजय शंकर मेहता श्रद्धालुओं को रोजाना अपरान्ह 3.00 से भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं एवं कथाओं का श्रवण कराएंगे। साथ ही वे जीवन प्रबंधन के गुर भी सिखाएंगे। 8 दिन तक भगवान श्रीकृष्ण कथा की रसधारा बहेगी।




























































































































































































































































































