विद्यार्थी जीवन खास होता है क्योंकि, यही आपका भविष्य सुनिश्चित करता है -डॉ. संजय गुप्ता
0 इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित, प्रमाण पत्र एवं शील्ड पाकर प्रसन्नचित हुए नन्हे-मुन्हे विद्यार्थी
0 सीखने और सपनों को हासिल करने के लिए विद्यार्थी जीवन से बेहतर कोई मुहावरा नहीं है-डॉ. संजय गुप्ता
0 जो हम खुशी से सीखते हैं उसे हम कभी नहीं भूलते-डॉ. संजय गुप्ता
दीपका (न्यूज वाला)। यह कोई संदेह की बात नहीं है कि विद्यार्थी जीवन पूरी जिंदगी का सबसे अच्छा समय होता है। इस अवधि में छात्र अपना व्यवसायिक जीवन शुरू करते हैं। इस समय सभी बच्चों को अपना निर्णय लेने का अधिकार होता है। इस अवधि में एक छात्र को किताबों और जानकारी के अन्य स्रोतों से बहुत सारी जानकारी सीखनी होती है।


इसका मतलब है कि उसे जीवन में कुछ महत्वपूर्ण रास्तों को तय और निर्धारित करना चाहिए। प्रारंभ में, छात्र चीजों को देखने के अपने तरीके से देखता है।विद्यार्थी जीवन ज्ञान और समझ प्राप्त करने के लिए है। विद्यार्थी जीवन में कोई बोझ नहीं होता। एक छात्र को ऐसे महान चरण को अवश्य अपनाना चाहिए। इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। यदि इसे बर्बाद कर दिया जाए तो आगे का जीवन कष्टमय हो जाता है। इसलिए हमें जल्द से जल्द इसके महत्व को जानने की जरूरत है। प्रत्येक छात्र को अपने लक्ष्य और सपनों को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। सीखने और सपनों को हासिल करने के लिए विद्यार्थी जीवन से बेहतर कोई मुहावरा नहीं है।
प्रतिभा को प्रमाणपत्रों की आवश्यकता नहीं होती, प्रतिभा स्वयं प्रमाणित होती है, परन्तु व्यवहार जगत में प्रतिभाओं की प्रतिभा को निखारने के लिये उन्हें सम्मानित करना आवश्यक होता है। ऐसी प्रतिभाशालिनी छात्राओं को पुरस्कृत करने के लिए’प्रतिभा सम्मान समारोह’ का आयोजन इंडस पब्लिक स्कूल के दैनिक प्रातःकालीन सभा में किया गया।

इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में छोटे-छोटे, नन्हे मुन्ने बच्चों के प्रतिभा को सम्मानित करने हेतु प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में कक्षा एलकेजी ,यूकेजी एवं नर्सरी के बच्चों ने गत शैक्षणिक सत्र में विभिन्न एक्टिविटीज में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था।
कक्षा एलकेजी यूकेजी एवं नर्सरी में आयोजित प्रतियोगिताएं जैसे क्ले मॉडलिंग, ड्राइंग ,पेपर कटिंग ,आर्ट एंड क्राफ्ट, स्टोरी टेलिंग ,ड्रामा, हिंदी एवं इंग्लिश हैंडराइटिंग, स्पोर्ट्स एक्टिविटी इत्यादि में बेहतर प्रदर्शन करने वाले होनहार विद्यार्थियों को विद्यालय में आयोजित प्रातः कालीन सभा में विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता के कर कमलों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। सभी विद्यार्थी प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र पाकर प्रसन्नचित नजर आए। विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु सभा में उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रकार विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे।

विद्यार्थियों के साथ उनकी कक्षा शिक्षिकाओं ने भी सतत रूप से पूरे शैक्षणिक सत्र में उनको सीखने में सहयोग किया था उन्हें भी प्राचार्य के हाथों सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी जीवन हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण काल माना जाता है। हमारे भविष्य के सपने, इच्छाएँ और आशाएँ इस पर निर्भर हैं। विद्यार्थी जीवन तैयारियों का काल है। यह शिक्षा का काल है। इस समय हमारा मन मिट्टी के समान है। मिट्टी एक मुलायम चीज है और कुम्हार मिट्टी से विभिन्न चीजें डिजाइन करता है। मिट्टी की तरह, हमारे दिमाग को भी विभिन्न तरीकों से आकार दिया जा सकता है। एक बार बर्तन बन जाने के बाद उनका आकार नहीं बदला जा सकता।
उसी प्रकार हमारा चरित्र एक बार एक प्रकार से बन जाए तो उसे आसानी से बदला नहीं जा सकता। यदि हम विद्यार्थी जीवन में अच्छी शिक्षा प्राप्त कर उसका सही उपयोग करें तो भविष्य में सफल होंगे।
दूसरी ओर, यदि हम इस समय गंभीर नहीं हैं, तो हम अपने लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकते। इसलिए, छात्रों को बहुत सावधान रहना चाहिए। हमें अपना हर कदम उठाने से पहले गंभीरता से सोचना चाहिए। हमें इस दौरान जितना हो सके नई चीजें सीखनी चाहिए।हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास ही रहा है। हम विद्यार्थियों के सीखने और सिखाने हेतु प्रत्येक स्तर पर प्रयासरत रहेंगे उनकी प्रतिभा को परवाज़ देने हेतु हम हर एक संभव प्रयास करेंगे हमारा काम विद्यार्थियों को एक अच्छी शिक्षा का माहौल देना है जो गेहूं विगत 7 वर्षों से करते आ रहे हैं और शायद यही हमारे विद्यालय की एक आइडेंटिटी है कि यहां प्रत्येक विद्यार्थी को अवसर मिलता है अपनी प्रतिभा को परवाज़ देने के लिए। प्रत्येक विद्यार्थी में एक अनोखी प्रतिभा छिपी होती है और एक शिक्षक उन प्रतिभाओं को तरास कर, पहचान कर उन्हें उस पथ पर अग्रसर करता है। ताकि विद्यार्थी अपनी काबिलियत को पहचान कर एक नया मुकाम हासिल कर सके। वह अपने प्रतिभा को पहचान सके और समाज में अपना नाम स्थापित कर सके। सभी विद्यार्थियों को ढेर सारी शुभकामनाएं और उम्मीद है कि वह ऐसे ही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहें और सीखने का कोई भी अवसर न गंवाए पुनः सबको ढेर सारी शुभकामनाएं।





























































































































































































































































































