#कोरबा #छत्तीसगढ़ #हरदीबाजार

त्रिपक्षीय वार्ता के लिए अनुविभागीय अधिकारी पाली ने सरपंच को किया पत्र जारी

राजाराम राठौर – संवाददाता

हरदीबाजार (न्यूज़ वाला)। एसईसीएल दीपका कोयला खदान विस्तार के लिए अधिग्रहित ग्राम हरदीबाजार में नापी सर्वे के लिए एक बार पुनःअनुविभागीय अधिकारी पाली ने त्रिपक्षीय वार्ता के लिए हरदीबाजार तहसील कार्यालय में अपर कलेक्टर कोरबा की अध्यक्षता में शनिवार को दोपहर 12 बजे बैठक के लिए सरपंच हरदीबाजार को 30 सितंबर को पत्र लिखा है ।

इस बैठक की प्रतिलिपि जिला कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक कोरबा,अपर कलेक्टर कोरबा,एसडीएम कटघोरा, तहसीलदार हरदीबाजार, महाप्रबंधक एसईसीएल दीपका, थाना हरदीबाजार एवं सरपंच हरदीबाजार को दिया गया है। सरपंच व ग्रामवासियों ने बैठक का स्वागत किया है साथ ही हमारी मांगों पर ही चर्चा होगी मांग पूरी नहीं हुई तो त्रिपक्षीय बैठक का कोई औचित्य ही नहीं,क्या जिला प्रशासन व एसईसीएल दीपका प्रबंधन ग्रामीणों की जायज,हक की मांग को मानती है या फिर बल पूर्वक जोर जबरदस्ती नापी सर्वे करने पर उतारू होती है ,यह तो कल की त्रिपक्षीय वार्ता के बाद ही साफ हो पाएगा ।