#Dipka #Education

सफलता आती है जब मेहनत और लगन का सही मिश्रण हो- डॉ. संजय गुप्ता

0 सफलता तुम्हारा परिचय दुनिया से करवाती है और असफलता तुम्हें दुनिया का परिचय करवाती है- डॉ. संजय गुप्ता
0 अंक जिंदगी का आधार नहीं हो सकते, अंकों को अंतिम लक्ष्य ना बनाएं – डॉ. संजय गुप्ता
0 हमेशा चुनौतियों को स्वीकार करना चाहिए इससे सफलता मिलेगी या तो शिक्षा- डॉ. संजय गुप्ता
0 इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में आशीर्वाद समारोह का किया आयोजन, जिसमें कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
0 इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को अच्छे अंक लाने के लिए दी गई शुभकामनाएं । इस आशीर्वाद समारोह में अपना अनुभव साझा करते-करते भावुक हुए कक्षा 12वीं के विद्यार्थी, कहा इंडस पब्लिक स्कूल घर से दूर घर जैसा । जहां शिक्षक हमारी कमजोरी को दूर कर सतत हमें सीखाने का प्रयास करते हैं
0 इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में सायोनारा थीम पर आयोजित किया गया 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह

दीपका (न्यूज़ वाला)। विद्यालय में आयोजित होने वाली फेयरवेल सीनियर कक्षा के विद्यार्थियों के लिए जुनियर कक्षा के विद्यार्थियों के द्वारा दिया जाने वाला सम्मान होता है । इस आयोजन में विद्यालय में विगत कई वर्षों से अध्ययनरत विद्यार्थी अपनी यादें और अपने अनुभव साझा करते हैं । वे प्रत्येक उस पल को याद कर आनंदित होते हैं जो उन्होंनें विद्यालय में बिताए थे । कभी-कभी कुछ यादों को साझा करते-करते वे भावुक भी हो जाते हैं । फेयरवेल अर्थात वह समारोह या वह पल जो आपको अतीत व वर्तमान के बीच तालमेल बनाकर स्वयं को प्रस्तुत करने का मौका देता है । जुनियर कक्षाओं के विद्यार्थी सीनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए परस्पर सहयोग से विभिन्न व्यवस्थाएँ करते हैं । उनकी यादों को संजोकर रखने व उनसे प्रेरणा लेने का प्रयास करते हैं ।
इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में इसी परंपरा का पालन करते हुए कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह में कक्षा ग्यारहवीं के सभी संकायों के विद्यार्थियों ने अपना शत-प्रतिशत योगदान दिया । विद्यार्थियों ने कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए लजीज व्यंजनों के साथ-साथ, मनोरंजक गेम्स, डाँस व साँग्स की भी व्यवस्था थी । कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने सीनियर विद्यार्थियों के सम्मान में कई आकर्षक नृत्यों की प्रस्तुति दी । इसके साथ ही साथ कई मनोरंजक गेम्स का भी आयोजन किया गया । इन गेम्स में विजयी प्रतिभागियों को मिस्टर आईपीएस, मिस आईपीएस, मिस्टर वर्सेटाइल, मिस वर्सेटाइल, मिस्टर फेयरवेल एण्ड मिस फेयरवेल का खिताब दिया गया । सभी गेम्स का विद्यार्थियों ने जमकर आनंद उठाया । ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने विभिन्न मधुर गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को झूमने पर विवश कर दिया ।


कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन हेतु उन्हें शुभकामनाएं दी एवं उम्दा प्रदर्शन करने हेतु विभिन्न टिप्स शेयर किया। बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कक्षा 12वीं के सभी विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा विद्यालय प्रमुख प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता जी के माध्यम से स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में ही विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन हेतु आहुति हवन में डाली गई ।ताकि सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह सतत विद्यार्थियों के मस्तिष्क में बना रहे।इस पूरे आयोजन में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ ग्रुप फोटो एवं अपनी-अपनी मोबाइल में सेल्फी लेकर यादों को सहेजने का प्रयास किया । विद्यालय की होनहार छात्रा प्रियांशी पाठक ने कहा कि इंडस पब्लिक स्कूल में मेरा सफर बहुत ही उम्दा व अविस्मरणीय रहा है । यह विद्यालय ने सिर्फ एकेडेमिक में अपितु कल्चरल एक्टिविटीज सहित सभी क्षेत्रों में विद्यार्थियों को सीखने का समान अवसर देता है । इस विद्यालय का हर लम्हा, मेरे लिए बेशकीमती रहा । हेड ब्वाय एवं हेड गर्ल दीपक बारे एवं स्नेहा सिंह ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस विद्यालय में हमें बहुत कुछ सीखने को मिला । यहाँ के स्टॉफ हर समय पढ़ाने व सिखाने के लिए तत्पर रहते हैं । यहाँ हम सभी विद्यार्थियों को बहुत प्यार व सम्मान मिला । विदाई का यह पल बहुत ही भावुक है । ऐसा लगता है कि काश वह हर पल जो हमने इंडस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गुजारे हैं फिर वापस आ जाए । हम यहाँ के सभी समर्पित स्टॉफ व अनुशासित वातावरण को हमेशा याद रखेंगें ।


विद्यालय में आयोजित इस आशीर्वाद समारोह में विद्यालय के शैक्षणिक प्रभारी श्री सब्यसाची सरकार सर एवं प्री प्रायमरी शैक्षणिक प्रायमरी प्रभारी श्रीमती सोमा सरकार का भरपूर योगदान रहा। साथ ही प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों सहित समस्त स्टाफ का भी सहयोग रहा।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि आप जितने भी होनहार विद्यार्थी हैं आप केवल स्थूल रूप से विद्यालय से जा रहे हैं लेकिन आपका प्यार व सम्मान हमेशा के लिए हमारे हृदय पर बसा होगा । यह सत्य है कि, हमने आप सभी को शिक्षित किया है हालांकि, यह भी सत्य है कि, हमने भी आप सभी से बहुत कुछ सीखा है। यह बहुत लम्बा सफर था हालांकि, आप सभी की भविष्य में कुछ बेहतर करने की दृढ़इच्छा के कारण बहुत जल्दी बीत गया। इस स्कूल ने आपके बचपन और किशोरावस्था को देखा है, और अब आप सभी जीवन की युवा अवस्था में प्रवेश करने के लिए अग्रसर हो। बाल अवस्था में आपको अध्ययन का कार्य कराना बहुत मुश्किल कार्य था हालांकि, यह युवा अवस्था में थोड़ा आसान जरुर हो गया। हमने जो कुछ भी किया (चाहे अच्छा या बुरा), वो आप सभी को देश के भविष्य के लिए अच्छे मनुष्य के रुप में आकार देने की एक प्रक्रिया थी।आप कभी भी विद्यालय में आए आपके प्यार व सम्मान में कोई कमी नहीं होगी । आप सभी को आगामी परीक्षा की ढेर सारी शुभकामनाएँ । समय के प्रत्येक सेकंड का सदुपयोग कीजिए एवं अपना बेहतर प्रदर्शन कीजिए । प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को बेहतर एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *