कोबरा सांप का सफल रेस्क्यू, स्नेक केचर सौम्या पाण्डेय और उमेश यादव ने दिखाया साहस
कोरबा (न्यूज वाला)। बालको जामबहार निवासी सुनील उरांव के घर में एक कोबरा सांप दिखाई देने से इलाके में दहशत फैल गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना स्नेक केचर सौम्या पाण्डेय और उमेश यादव को दी।
दोनों स्नेक केचर बिना देर किए मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद उन्होंने कोबरा सांप को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया। सांप को किसी प्रकार की हानि पहुँचाए बिना दोनों ने उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।बालको जामबहार निवासी सुनील उरांव के घर में एक कोबरा सांप का सफल रेस्क्यू स्नेक केचर सौम्या पाण्डेय एवं उमेश यादव के द्वारा किया गया। लोगों को जब सांप दिखा तो लाेग डर गए और इसकी तत्काल सूचना स्नेक केचर को दी। उन्होंने तनिक भी देर नहीं किया और तत्काल सुनील उरांव के घर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने किसी तरह सांप को रेस्क्यू किया। सांप को बिना नुकसान पहुंचाए उन्होंने रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि यदि किसी को सांप दिखे तो वे सांप को नुकसान न पहुंचाएं और वे उन्हें तत्काल इसकी सूचना दें।





























































































































































































































































































