#कोरबा #छत्तीसगढ़

दैनिक लोकसदन के संपादक सुरेश रोहरा नहीं रहे

आज अपरान्ह 4.00 बजे निकलेगी अंतिम यात्रा
कोरबा (न्यूज वाला)। कोरबा के संजीदा एवं वरिष्ठ पत्रकार तथा कोरबा से प्रकाशित दैनिक लोकसदन के संपादक सुरेश रोहरा का बिती रात आकस्मिक निधन हो गया। अपने आकर्षक व्यक्तित्व से सभी को अपना बना लेने की क्षमता रखने वाले सुरेश रोहरा एक सच्चे और अच्छे कलमकार थे। बिती रात उनका हृदयाघात से निधन हो गया। उनके निधन से पे्रस जगत हतप्रभ है।


वे एक अच्छे साहित्यकार भी थे। उनका अंतिम संस्कार अपरान्ह 4.00 बजे उनके निवास स्थान रानी रोड चित्रा टॉकीज के समीप सिन्धी मोहल्ला से मोती सागर स्थित मुक्तिधाम के लिए निकलेगी। वे भरा पूरा परिवार छोड़कर चले गए।