#कोरबा #छत्तीसगढ़

भूमित्र कारपेन्ट्री एण्ड वुड कार्विंग सेंटर का भव्य शुभारंभ डॉ.चरणदास महंत नेता प्रतिपक्ष विधानसभा के द्वारा फीता काट कर किया गया

0 दरवाजे, खिड़की में बनी नक्काशी व आधुनिक मशीनों को देख चरणदास महंत व जयसिंह अग्रवाल ने बोधराम कंवर को ग्रामीण क्षेत्र का कहा आधुनिक जनक,हुए कायल

संवाददाता- राजाराम राठौर

हरदीबाजार (न्यूज वाला)। ग्रामीण क्षेत्रों में कला विकास की कोई कमी नहीं है बस समय के साथ आधुनिकता को लेकर चलने की जरुरत है । जिसे आज छत्तीसगढ़ के गांधी कहें जाने वाले, हमारे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व विधायक बाबा बोधराम कंवर ने अत्याधुनिक तकनीकी मशीन बहुत ही सावधानी,साफ सुथरी कार्य करने में दक्ष वुड मशीन लाकर वाकई इस ग्रामीण क्षेत्र के लिए आधुनिक जनक बन गये है ।

उक्त बातें डॉ.चरणदास महंत नेता प्रतिपक्ष विधानसभा छ.ग. के द्वारा हरदीबाजार पूर्व विधायक बोधराम कंवर व पुरुषोत्तम कंवर के निवास पर भूमित्र कारपेन्ट्री एण्ड कार्विंग सेंटर के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंच कर कहीं । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री महंत ने फीता काट कर कारपेन्ट्री एण्ड कार्विंग सेंटर का शुभारंभ किया। तत्पश्चात लीलागर नदी तट पर स्थित भव्य राम-जानकी मंदिर का भी दर्शन कर आशिर्वाद लिया।

इस दौरान पूर्व राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, राजकिशोर प्रसाद महापौर कोरबा,हरीश परसाई, प्रशांत मिश्रा,दयाराम कंवर, मदनलाल राठौर, तनवीर अहमद,शेख इश्तिहाक,रामशरण कंवर,विजय भूषण कंवर,अजय जायसवाल,असरफ मेमन,श्यामू जायसवाल,विनय कुमार सिंह,विशाल शुक्ला,धनंजय कंवर,प्रमीला कंवर, मीरां कंवर,प्रभा तंवर, पुष्पेन्द्र शुक्ला,भैयाराम यादव,विजय जायसवाल ,रामकुमार कंवर,विकास सिंह,कुलदीप तिवारी, चंद्रहास राठौर, रमेश अहिर,श्रवण कश्यप परमानंद सिंह,संजय आजाद,सुनील शर्मा,विजय लक्ष्मी कंवर, त्रिभुवन कंवर,गंगा पैंकरा,मनमोहन कंवर,दिलीप कंवर,अभिनव सिंह,विनय बिंझवार,रुपेश राजपूत,कृष्णा राज, भूपेंद्र यादव, अशोक कुमार व दिलीप कुमार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *