#कोरबा #छत्तीसगढ़

10 अक्टूबर को होने वाली त्रिपक्षीय वार्ता को ग्रामवासियों ने निरस्त करने तहसीलदार को सौंपा पत्र

मुख्य बातें: ग्रामवासियों ने कहा एसईसीएल प्रबंधन पूर्व में दिए गए मांग पत्र को जब-तक पूरा नहीं करता है जबतक त्रिपक्षीय बैठक नहीं होगी

राजाराम राठौर – संवाददाता

हरदीबाजार (न्यूज़ वाला)। एसईसीएल अधिग्रहित ग्राम हरदीबाजार की त्रिपक्षीय वार्ता एक बार फिर टलता दिख रहा है, बुधवार को एसडीएम पाली से हरदीबाजार सरपंच को लिखित वाट शाप के माध्यम से पत्र मिला कि अपर कलेक्टर, जिला कोरबा, छत्तीसगढ के अध्यक्षता में एसईसीएल दीपका एवं हरदीबाजार ग्राम वासियों के बीच हरदीबाजार तहसील में 10 अक्टूबर दोपहर 12 बजे होने वाली त्रिपक्षीय वार्ता को ग्राम वासियों ने निरस्त करने के लिए तहसीलदार हरदीबाजार विष्णु प्रसाद पैंकरा को सरपंच सहित ग्रामवासियों ने हस्ताक्षर युक्त पत्र सौंपा। एसडीएम पाली की ओर से अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में 8 अक्टूबर को बैठक के लिए जनसामान्य को सूचित किया गया है । हरदीबाजार स्थित जमीन पर बनी परिसंपत्तियों व मकान नापी सर्वे किया जाना है । जिसके परिपेक्ष्य में त्रिपक्षीय वार्ता तहसील कार्यालय हरदीबाजार में होने की सूचना ग्राम पंचायत सरपंच को दिया गया था। ग्राम पंचायत हरदी बाजार सरपंच एवं ग्राम वासियों ने इस वार्ता को निरस्त करने के लिए पत्र सौंपा है ।

ग्राम वासियों का कहना है एसईसीएल दीपका प्रबंधन को पूर्व में दी गई मांगों को पूरा करने के पश्चात् ही किसी प्रकार की बैठक या वार्ता में शामिल होना संभव होगा । अब देखना है कि क्या एसईसीएल दीपका प्रबंधन ग्रामवासियों की मांगों को पूरा करता है या जिला प्रशासन का साथ लेकर बलपूर्वक जबरदस्ती मकानों का नापी सर्वे करता है ।या ग्रामवासियों की जायज हक की मांगों को पूरा करता है।