एसईसीएल दीपका प्रबंधन की तानाशाही व जिला प्रशासन द्वारा जबरन बल पूर्वक नापी सर्वे के विरोध में ग्रामीणों ने निकाली जनजागरण रैली
राजाराम राठौर-संवाददाता
हरदीबाजार (न्यूज़ वाला) एसईसीएल दीपका प्रबंधन द्वारा अधिग्रहीत ग्राम पंचायत हरदीबाजार वासियों ने एसईसीएल दीपका प्रबंधन व जिला प्रशासन की गोल मोल,टाल मटोल की नीति और जबरन अपनी बातों को लागू करने और दबाव बनाकर बल पूर्वक मकानों की नापी सर्वे के विरोध में आज शुक्रवार दोपहर 2 बजे हरदीबाजार कालेज चौक से जनजागरण रैली, कालेज चौक से पुराना दीपका रोड़, शांतिनगर,शिक्षक नगर, कालेज रोड,उतरदा रोड़, गांधीनगर,मेन रोड़,बस स्टैंड हास्पिटल मोहल्ला में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया कि एसईसीएल के झांसे में आकर अपने अधिकार मिले बैगर अपने मकानों अन्य परिसंपत्तियों की नापी सर्वे न कराए।

ग्रामवासियों का आरोप है कि व्यापार एवं आवागमन की उचित सुविधा हेतु बाईपास से लगा हुआ बसाहट स्थल दे, बीआरसीसी बैठक के अनुसार 2004 के बाद व 2010 से पहले जन्म लिए बच्चों को नौकरी दिया जाए,पत्रक 5-6 मिलान कर सत्यापित प्रति शीघ्र प्रदान करें,26/08/24 को एसईसीएल दीपका प्रबंधन द्वारा पंचायत व गांव में बिना सूचना दिए चलाए गए ड्रोन सर्वे को अमान्य किया जाए, ग्रामवासियों व पंचायत के सहमति से नया कट आफ डेट निकाला जाए,शेष अधिग्रहित भूमियों का धारा 9(1) के प्रकाशन के पूर्व किए जा रहे ड्रोन सर्वे को बंद करने व अमान्य किया जाए, जब-तक 2004-2010 के अधिग्रहण की गई संपूर्ण लाभांश,जैसे नौकरी,बसाहट,भूमि/मकान की उचित मुआवजा मिल जाने के पश्चात ही 2022 अधिग्रहण की प्रक्रिया अपनाई जाए,2004-2010 अधिग्रहण के पश्चात खरीदी गई जमीन जिसे राज्य सरकार के द्वारा रजिस्ट्री की गई है उसे मान्यता देते हुए मकानों के 100% मुआवजा के साथ सोलशियम के साथ मुआवजा में किसी प्रकार की कटौती किए बगैर मुआवजा प्रदान किया जाए, ।

एसईसीएल दीपका प्रबंधन की तानाशाही बसाहट के लिए उतरदा जयंती नगर जो सही नहीं है,2004 के बाद जन्म लिए बच्चे को नौकरी की पात्रता नहीं दिया जा रहा है। पत्रक 5-6 का मिलान के संबंध में गोल मोल व टाल मटोल किया जा रहा है। दिनांक 26/08/24 ड्रोन सर्वे के बाद बने मकानों को अमान्य करने, एसईसीएल दीपका प्रबंधन के द्वारा क्षेत्र में लगातार बिना सूचना पूर्व ड्रोन सर्वे किया जा रहा है जो हमारे निजता का हनन है,2004-2010 अधिग्रहण में बिना सहमति के जिला प्रशासन के सह पर बलपूर्वक जबरदस्ती मकानों का नापी सर्वे किया जा रहा है सहित अन्य मांगों व एसईसीएल दीपका प्रबंधन की तानाशाही को लेकर घर घर जाकर पत्र देकर,माईक से अलाउंस किए, अपने अधिकारों के लिए एसईसीएल दीपका प्रबंधन के द्वारा नापी सर्वे न कराए जब-तक हमारी सारी मांगे लिखित में न दे दे,हमारी मांगों पर एसईसीएल अनदेखी कर रहा है,और जिला प्रशासन बल पूर्वक मकानों की नापी सर्वे करा रही हैं।उठो,जागो और अपने अधिकार व हक के लिए आगे आओ और जबतक मांगों पर सहमति नहीं बनती, जबतक मकान एवं अन्य परिसंपत्तियों का सर्वे नापी नही कराए। इस दौरान सरपंच लोकेश्वर कंवर, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, विधायक प्रतिनिधि नरेश टंडन, उपसरपंच रेखा जायसवाल,समाजसेवी व भाजपा जिला मंत्री अजय दुबे,रामशरण कंवर, पूर्व सरपंच युवराज सिंह कंवर,प्रियंका जयसवाल,राजेश जायसवाल, राजेन्द्र जगत,संसद प्रतिनिधि दिलीप राठौर, विरेंद्र राठौर, संतोष श्रीवास, मनमोहन खांडे, ममता ओग्रे, संतोष ,सीताराम ओढ़े, रामकुमार साहू, राजाराम राठौर , दिनेश भाजपाई सहित सभी वार्ड पंच व बड़ी संख्या में ग्रामवासी रैली में शामिल थे वही ग्रामीणों ने एसईसीएल दीपका प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किए।





























































































































































































































































































