यंग राइजिंग टीम बनी गेवरा प्रीमियर लीग सीज़न 5 की चैंपियन
आशीष सिंह – संवाददाता
गेवरा दीपका (न्यूज वाला)। जिले के बहुचर्चित ड्यूस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट गेवरा प्रीमियर लीग सीजन 5 की अमन बाजवा जी को समर्पित है ,इस प्रतियोगिता का समापन समारोह 24 अक्टूबर को गेवरा स्टेडियम में किया गया । जिसमें यंग राइजिंग टीम ने प्रगति लायंस को हराकर gpl सीज़न 5 का खिताब अपने नाम किया। प्रगति लायंस ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पर यह सही साबित नही हुआ क्योंकि उनकी टीम मात्र 94 रन पे आल आउट हो गयी और यंग राइजिंग स्टार ने मात्र 13.4 ओवर में ये मैच समाप्त किया जो कि एकतरफा प्रतीत हुआ , क्योंकि यह प्रतियोगिता अमन बाजवा को समर्पित है इस अवसर पे उनके सुपुत्र अवतेज बाजवा प्रगति लायंस के खेमे में मौजूद रहे , इस टूर्नामेंट में अतुल चौहान ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब हासिल किया जिन्होंने 20 विकेट और 220 रन बनाए वही पीयूष सिंह बेस्ट विकेट कीपर ,आयुष शर्मा बेस्ट बैट्समैन जिन्होंने 287 रन बनाये और अतुल को बेस्ट बॉलर के साथ पुष्पराज सिदार बेस्ट फील्डर के रूप में चिन्हित किये गए । वही समापन समारोह में ड्रॉइंग पेंटिंग और किड्स फैशन शो के प्रतिभागियों ने अलग समा बाँधा ,यंग राइजिंग के ओनर तनवीर अहमद ने खिताब जीतने के बाद इस प्रतियोगिता की जम कर तारीफ की साथ समापन समारोह के मुख्य अतिथि की भूमिका गेवरा एरिया के मुख्य प्रबंधक अरुण त्यागी ने निभाई और युवा के लिए खेल का महत्व पर अपनी वाणी से प्रकाश डाला साथ ही प्रतियोगिता की लोकप्रियता को बहोत सराहा और अगले वर्ष और भव्य खेल प्रतियोगिता करने का प्रोत्साहन दिया और उनका साथ देने के लिए ए के सिंह प्रबंधक e&m ,अजय बेहरा परबंधक मानव संसाधन ,kdca के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी मनी तिवारी, jcc मेम्बर अजय प्रताप, जाना राम कर्ष ,देमंत मिश्रा और श्रेया महिला मंडल के पदादिखारी भी मंच पे मौजूद रहे , इस प्रतियोगिता को सुचारू रूप से आयोजित करने में जी उदयन ,तनवीर अहमद ,विन्नी सिंह , अभिषेक चरण ,सुरेन्द्र सिंह सिंधु, मो. वसीम ,आयुष राणा , डीप सरकार ,आशु पालीवाल, सानिध्य सोलंकी कमलजीत सिंह,मो. साबिर ,ने अहम भूमिका निभाई एवं मंच संचाल का कार्य आशीष सिंह ने किया ।





























































































































































































































































































